Online investors beware: देश में ऑनलाइन ट्रेडिंग धोखाधड़ी के मामले बढ़ गए हैं, स्कैमर्स लोगों को हाई रिटर्न का झांसा देकर लूट रहे हैं। ताजा मामले में नागपुर के एक 41 वर्षीय व्यवसायी ने न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में फेंक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इन्वेस्ट करने के नाम पर 87 लाख रुपये गंवा दिए। जालसाजों ने उन्हें 8 करोड़ रुपये का मुनाफा देने का वादा किया था, लेकिन महज 10 दिनों में उन्हें 87 लाख रुपये की चपत लग गई। भुक्तभोगी ने लकड़गंज थाने में कंप्लेन दर्ज कराई है।

कैसे शुरू हुआ घोटाला?
यह धोखाधड़ी तब शुरू हुई जब नागपुर के रहने वाले एक मिश्रा कारोबारी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर आरोपी जेसलीन प्रसाद से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। इसके बाद न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार करने का प्रस्ताव आया। प्रसाद ने उन्हें पोर्टल - newyorkstockexchangev.top के बारे में बताया, जिसके माध्यम से वह स्टॉक एक्सचेंज में इन्वेस्ट कर सकते हैं। मिश्रा का विश्वास हासिल करने के लिए जेसलीन प्रसाद ने उन्हें फेसबुक पर अन्य इन्वेस्टरों के सफल ट्रेडों के स्क्रीनशॉट भेजकर दिखाए।

बिजिनेसमैन को 10 गुना रिटर्न का किया वादा 
जेसलीन प्रसाद ने नागपुर के कारोबारी को 10 गुना रिटर्न का वादा करके अपने झांसे में फंसाया।  कारोबारी मिश्रा ने उसके साथ अपने बैंक डिटेल शेयर किए और उन्हें बिजिनेश करने के लिए एक लॉगिन आईडी दी गई। पुलिस को दिए बयान में नागपुर के बिजिनेसमैन मनीष मिश्रा ने बताया कि वह फर्जी ट्रेडिंग पोर्टल पर 10 दिन में 87 लाख रुपए इन्वेस्ट करके गवां दिया।

50 हजार का इन्वेस्टमेंट 10 मिनट में हो गया 1.42 लाख 
बिजिनेसमैन मनीष मिश्रा के अनुसार उसने स्माल इन्वेस्टमेंट से ट्रेडिंग शुरू की थी। महज 10 मिनट में उनका 50,000 रुपये का इन्वेस्ट बढ़कर 1.42 लाख रुपये हो गया और पैसा भी तुरंत उनके बैंक एकाउंट में क्रेडिट कर दिए गए। एक हफ्ते में उन्हें 10 गुना मुनाफे के वादे के साथ 30 लाख रुपये इन्वेस्ट करने का ऑफर दिया गया। उन्हें बदले में लाभ का 10% ऑपरेटरों के साथ शेयर करने के लिए कहा गया था।

30 लाख का इन्वेस्ट का सेकेंड शिफ्ट हुआ नुकसान 
बिजिनेसमैन मिश्रा एक बाद तीन गुना मुनाफा कमा कर भरोसा कर बैठा और उसने 30 लाख रुपए इन्वेस्ट कर दिए। उसके बाद मात्र 10 मिनट में सारी रकम खत्म हो गई। जब उन्होंने जेसलीन को फोन किया, तो उन्होंने मिश्रा को बताया कि नुकसान इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने डायरेक्शन का ठीक से पालन नहीं किया। उसके बाद जैसलीन ने उन्हें 10 गुना लाभ के वादे के साथ 57 लाख रुपये इन्वेस्ट करने का एक और प्रस्ताव दिया। इस बार मनीष मिश्रा ने एमाउंट भेज दिया और 8 करोड़ रुपये का लाभ कमाया, जैसा कि ट्रेडिंग स्क्रीन पर दिखाया गया। 

एमाउंट ट्रांसफर करने के बदले मांगा 82 लाख रुपए
हालांकि, जब उन्होंने अपने बैंक एकाउंट में एमाउंट ट्रांसफर करने के लिए कहा, तो मनीष मिश्रा को बताया गया कि एक सिक्योरिटी कोड की आवश्यकता है। 8 करोड़ लेने के लिए 82 लाख रूपए अलग से पेमेंट करनी पड़ेगी। बिजिनेसमैन मनीष मिश्रा को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस में कंप्लेन दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

 

खुद को सिक्योर रखने के लिए बरते यें सावधानियां?

  • ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म और कंपनी के बारे में इंटेंसिव रिसर्च, रिव्यूस, रेगुलेट्री, कंप्लायंस और ट्रैक रिकॉर्ड देखें।
  • ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की आधिकारिक वेबसाइट और कांटेक्ट डिटेल देखें।
  • अनरियलिस्टक प्राॅमिस से सावधान रहें, लोगों के बहकावें में न आएं। 
  • सुनिश्चित करें कि वेबसाइट HTTPS का उपयोग करती है और उसका कनेक्शन सिक्याेरिटी है।
  • हाई रिटर्न के लालच में न आए। किसी भी इंफारमेशन में प्रेशर पड़ने पर एलर्ट हो जाएं। 

 


ये भी पढ़ें...
IIT JAM 2024 की दूसरी एडमिशन लिस्ट जारी-सीट बुकिंग फीस से लेकर अप्लाई करने की लास्ट डेट तक-देखें यहां डिटेल