Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड के केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं की चार धाम यात्रा शुरू हो गई है। जो लोग सड़क मार्ग से 4 धाम यात्रा नहीं करना चाहते हैं, उनके लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा मिल रही है। जिसमें सबसे ज्यादा ऊहापोह की स्थिति हेलीकॉप्टार से यात्रा करनी की सोच रहे श्रद्धालुओं के सामने किराए को लेकर रहती है, तो आपको बता दें कि  हेलीकॉप्टर टिकटों का रेट बुकिंग डेट के अनुसार बदलता रहता है। बुकिंग डेट जितनी करीब होगी, टिकटों की कीमत उतनी ज्यादा होगी। ऐसी और भी अपने जरूरत की जानकारी नीचे चेक कर लें। 

Char Dham Yatra 2024: टिकट बुकिंग की सीमा कितनी है?

  • एक यूजर आईडी पर अधिकतम 2 टिकट बुक कर सकते हैं।
  • हर टिकट पर अधिकतम 6 यात्री हो सकते हैं।
  • यानी एक यूजर आईडी पर मैक्सिमम 12 यात्रियों के लिए बुकिंग की जा सकती हैं।
  • 12 से ज्यादा यात्रियों के लिए दूसरी यूजर आईडी बनानी पड़ेगी। 
  • ध्यान रखें कि 2 साल से ऊपर के बच्चों का पूरा टिकट लगेगा।
  • उन्हें सीट भी नहीं मिलेगी। एक व्यक्ति की बुकिंग के लिए यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
  • कई लोगों के लिए एक साथ बुकिंग करानी है तो ग्रुप आईडी डालें। 
  • एक व्यक्ति के लिए यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
  • कई लोगों के लिए एक साथ बुकिंग करानी है तो ग्रुप आईडी डालें।

 

Char Dham Yatra 2024: हेलीपैड पर कितनी देर पहले पहुंचे?

  • बुकिंग के समय मिले स्लॉट से कम से कम 1 घंटा पहले हेलीपैड पर पहुंचे।
  • अगर बुकिंग सुबह 6 बजे से 9 बजे के बीच है, तो 5 बजे तक हेलीपैड बोर्डिंग पॉइंट पर पहुंच जाना चाहिए।
  • चेक-इन और सिक्योरिटी चेक में आसानी से हो जाए इसके लिए 2 घंटे पहले एंट्री पॉइंट पर पहुंचने की सलाह दी जाती है।
  • वैलिड आईडी प्रूफ (शिशुओं के लिए जन्म प्रमाण पत्र/आधार कार्ड) साथ ले जाना न भूलें।

 

Char Dham Yatra 2024: हेलीकॉप्टर सर्विस को लेकर इन बातों का रखें ध्यान

  • इसके बाद आप हेलीकॉप्टर सर्विस के माध्यम से केदारनाथ की यात्रा का आनंद ले पाएंगे।
  • हेलीपैड पर पहुंचने के बाद आपको आगे की यात्रा के लिए निर्देश दिए जाएंगे। 
  • हेलीकॉप्टर में सामान ले जाने की सीमा होती है, इसलिए पैकिंग करते समय हल्का सामान रखें।
  • अधिक जानकारी के लिए हेली सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क किया जा सकता है। 


ये भी पढ़ें...
कपाट खुलने के बाद शुरू हुई चार धाम यात्रा- हेलीकॉप्टर से करें यात्रा- देखें क्या है बुकिंग टाइमिंग?