EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का मुख्य मकसद कर्मचारियों के वेतन से PF (Provident Fund) जमा करना और उन्हें रिटायरमेंट के समय फाइनेंशियल असिस्टेंस देना है। यदि बतौर कर्मचारी आपकी सैलरी से भी PF की कटौती होती है तो EPFO के इस नये सिस्टम अपडेट के बारे में जान लें। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब नौकरी बदलने पर बार-बार पीएफ एकाउंट चेंज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जानिए कैसे?

PF अकाउंट ट्रांसफर के लिए पहले थी लंबी प्रक्रिया

पहले जब कोई कर्मचारी नौकरी बदलता था, तो उसे अपना PF अकाउंट ट्रांसफर करवाने के लिए एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था। इसके लिए कागजी कार्रवाई के लिए कम्पनियों से रिक्वेस्ट भी करनी पड़ती थी, जो काफी झंझट भरा काम था। अलग-अलग कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को कई बार PF अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाने में काफी समय लगता था और दिक्कतें अलग। कभी-कभी इस प्रक्रिया में महीनों का समय लग जाता था, जिससे कर्मचारियों को मानसिक तनाव भी होता था।

ऑटोमैटिक PF ट्रांसफर की सुविधा

अब EPFO ने इस समस्या को हल करने के लिए ऑटोमैटिक PF ट्रांसफर की सुविधा शुरू की है। अब कर्मचारियों को नौकरी बदलने पर अपने PF अकाउंट ट्रांसफर करवाने के लिए किसी भी तरह की मैनुअल प्रक्रिया की जरूरत नहीं है। नया सिस्टम यह काम अपने आप कर देता है, जिससे प्रक्रिया सरल और तेज हो गई है। UAN, यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर, एक ऐसा नंबर है जो हर कर्मचारी को EPFO द्वारा प्रदान किया जाता है। यह नंबर कर्मचारी के पूरे कार्यकाल में एक जैसा रहता है, चाहे वह कितनी भी बार नौकरी बदले।

UAN कैसे करता है काम?

जब भी कोई कर्मचारी नई नौकरी शुरू करता है, उसकी नई कंपनी उसके UAN को अपने सिस्टम से जोड़ती है। इस प्रक्रिया से पुरानी कंपनी में जमा हुआ PF बैलेंस स्वतः ही नई कंपनी के खाते में ट्रांसफर हो जाता है। यह सब बिना किसी मैनुअल प्रॉसेस के होता है। एक बार जब UAN नई कंपनी से लिंक हो जाता है, तो EPFO अपने आप पुराने PF खाते से पैसा नई कंपनी के PF खाते में ट्रांसफर कर देता है। यह प्रोसेस पूरी तरह से ऑटोमैटिक है और बिना किसी देरी के होता है।

SMS और ईमेल से सूचना भी

EPFO की इस नई व्यवस्था में कर्मचारी को उसके PF ट्रांसफर की जानकारी SMS या ईमेल के माध्यम से दी जाती है। जैसे ही पुरानी कंपनी से नया फंड ट्रांसफर होता है, कर्मचारी को इसके बारे में सूचना मिल जाती है।

ये भी पढें-पत्नी के नाम पर FD: फायदे इतने कि जानकर उड़ जाएंगे होश, ये स्कीम आपको चौंका देगी...