EPFO ने UAN और बैंक खाते को आधार से लिंक करने की डेडलाइन बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी है। सभी कर्मचारियों को समय सीमा से पहले यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी, ताकि EPFO सेवाओं का लाभ उठाया जा सके।
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने नौकरीपेशा कर्मचारियों और कंपनियों को बड़ी राहत दी है। EPFO ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और बैंक खाते को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी है। पहले यह डेडलाइन 15 जनवरी थी, लेकिन अब सभी कर्मचारियों को यह प्रक्रिया पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है।
15 फरवरी से पहले पूरा करें यह जरूरी काम
EPFO ने सभी पात्र सदस्यों से अपील की है कि वे 15 फरवरी तक UAN और बैंक खाते को आधार से लिंक कर लें, ताकि भविष्य में EPFO सेवाओं का लाभ उठाने में कोई परेशानी न हो। अगर समय सीमा के भीतर यह प्रक्रिया पूरी नहीं की गई, तो पीएफ खाते से जुड़े कई कार्यों में रुकावट आ सकती है।
EPFO मेंबर्स के लिए क्यों जरूरी है यह अपडेट?
EPFO मेंबर्स को अपना UAN नंबर 15 फरवरी तक एक्टिव रखना बेहद जरूरी है। यदि ऐसा नहीं किया गया, तो PF खाते से पैसे निकालने, ट्रांसफर करने, बैलेंस चेक करने और अन्य ऑनलाइन सेवाओं में समस्या आ सकती है। UAN एक 12 अंकों का स्थायी नंबर होता है, जो कर्मचारी के नौकरी बदलने पर भी वही रहता है। इसके माध्यम से कर्मचारी अपने PF खाते को ट्रांसफर कर सकते हैं और EPFO से जुड़ी सभी ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
EPFO UAN को कैसे करें एक्टिवेट?
1. EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. "Activate UAN" विकल्प पर क्लिक करें।
3. UAN नंबर, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
4. कैप्चा कोड भरें और "Get Authorization PIN" पर क्लिक करें।
5. SMS के जरिए प्राप्त OTP दर्ज करें और वेरीफाई करें।
6. इसके बाद आपका UAN एक्टिवेट हो जाएगा और आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।
7. EPFO की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाएं
EPFO मेंबर्स अपने UAN को एक्टिव करके विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं, जैसे:
1. PF बैलेंस चेक करना
2. पासबुक डाउनलोड करना
3. PF निकासी और ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन करना
4. नाम, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी अपडेट करना
UAN और बैंक एकाउंट को आधार से लिंक करना हुआ जरूरी
अगर आप EPFO मेंबर्स हैं, तो 15 फरवरी से पहले UAN और बैंक खाते को आधार से लिंक करना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर भविष्य में PF खाते से जुड़े कार्यों में देरी हो सकती है। इसलिए EPFO द्वारा दी गई इस अंतिम समय सीमा का लाभ उठाएं और जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी करें।
Last Updated Feb 10, 2025, 3:21 PM IST