नई दिल्ली। हिंदी मीडियम के स्टूडेंटों के लिए खुशखबरी है। IIT जोधपुर नए एकेडमिक सेशन में हिंदी से बीटेक कोर्स की शुरूआत करने जा रहा है। ध्यान रहे कि IIT जोधपुर  उन इंस्टीट्यूशन की लिस्ट में शामिल हो गया है, जो हिंदी भाषा में इंजीनियरिंग कोर्स शुरू कर रहे हैं। इंस्टीट्यूट ने घोषणा की कि वह नए शैक्षणिक सत्र से हिंदी भाषा में बीटेक कोर्स शुरू करेगा। इस कदम का उद्देश्य उन छात्रों की मदद करना है जो इंग्लिश में कमजोरी की वजह से बीटेक जैसे कोर्सेस नहीं कर पाते हैं। 

किस IIT कालेज ने सबसे पहले शुरू किया था हिंदी में BTech का कोर्स?
इससे पहले IIT- BHU बीटेक कोर्स हिंदी मीडियम में शुरू करने वाला देश का पहला भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) था। IIT जोधपुर शुरू में अंग्रेजी और हिंदी दोनों में बीटेक फर्स्ट ईयर के कोर्सेस पढ़ाना शुरू करेगा। इंस्टीट्यूट बीटेक अप्लीकेंट्स द्वारा दी गई प्राथमिकताओं के आधार पर पहले वर्ष के छात्रों के लिए दो सेक्शन शुरू करेगा।

 

IIT जोधपुर ने जारी किया नोटिफिकेशन
IIT जोधपुर की ओर से जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सीनेट ने अपनी हालिया बैठक में हिंदी और अंग्रेजी में पाठ्यक्रम पढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। सीनेट ने कहा कि प्रौद्योगिकी, विज्ञान, मानविकी और प्रबंधन के क्षेत्र में अग्रणी IIT जोधपुर से अपेक्षा की जाती है कि वह उन छात्रों की मदद के लिए मूल भाषा में शिक्षा प्रदान करे, जो अंग्रेजी न आने की वजह से सीखने में चुनौतियों का सामना करते हैं।"

पहले वर्ष हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में चलेगा क्लास
IIT जोधपुर के अधिकारियों ने यह भी कहा कि पहले वर्ष के कोर्स अंग्रेजी और हिंदी दोनों वर्गों के लिए एक ही ट्रेनर द्वारा पढ़ाए जाएंगे, ताकि टीचिंग-लर्निंग प्रॉसेस में समानता सुनिश्चित की जा सके। एडमिशन ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस (JEE Advanced 2024) स्कोर के आधार पर आयोजित किया जाएगा।

लोकल लैंग्वेज में हाईटेक कोर्स शुरू करने की मची है होड़
हिंदी में कोर्स शुरू करने का निर्णय NEP 2020 के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य छात्रों के लिए उनकी मूल भाषा में शिक्षा को अधिक सुलभ बनाना है। हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षा प्रदान करने के एनईपी के निर्णय के अनुरूप कई राज्य पहले ही हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग शिक्षा शुरू कर चुके हैं या शुरू करने की योजना बना रहे हैं।

 


ये भी पढ़ें...
सरकारी स्कीम्स: बेटी की शादी के लिए नहीं हैं पैसे तो CM की इस स्कीम में कर दें अप्लाई- मिल जाएगी 51,000 की मदद