Indian Railways Will Reduce Fares: जुलाई की पहली तारीख देश के करोड़ों यात्रियों के लिए Good News लेकर आई है। आज से यात्रियों के लिए ट्रेनों में सफर करना सस्ता होने जा रहा है। दरअसल रेलवे कोरोना काल में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के नंबर में बदलाव कर उन्हें फिर से सामान्य ट्रेनों की तरह चलाने जा रहा है। रेलवे के इस कदम से इन ट्रेनों का किराया भी कम हो जाएगा। जिससे ट्रेन से ज्यादा सफर करने वाले यात्रियों को फायदा होगा। 

इन ट्रेनों का घटेगा किराया 
अकेले लखनऊ मंडल में 24 ऐसी ट्रेनें चल रही हैं, जिनके नंबर 1 जुलाई से बदल गए हैं और इन ट्रेनों में कम किराया लगेगा। लखनऊ के साथ अगर मुरादाबाद और अंबाला मंडल को भी शामिल कर लें तो आज से कुल 119 ट्रेनों के नंबर बदल गए हैं। नंबर बदलने के बाद से ही नंबरिंग के आधार पर ही यात्री भाड़ा भी कम हो गया है। 

रेलवे क्यों उठा रहा है यह कदम?
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के बाद कई ट्रेनों के नंबर बदले गए थे और उन्हें स्पेशल ट्रेनों के तौर पर चलाया जा रहा था। ऐसी ट्रेनों के नंबर 0 से शुरू होते हैं। इनका किराया भी ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा होता है। हालांकि, अब इन ट्रेनों के नंबर फिर से बदले जा रहे हैं। जिसके बाद ये ट्रेनें 1 जुलाई से पुराने नंबरों के साथ चलेंगी। जिससे इनका किराया भी कम हो जाएगा। 

इन ट्रेनों के नंबर हुए चेंज

  • फरक्का एक्सप्रेस का नया नंबर 15733/43
  • बठिंडा-बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस का नंबर 15734/44
  • लखनऊ-कानपुर मेमू 64203
  • कानपुर-लखनऊ मेमू 64204
  • लखनऊ-कानपुर मेमू 64211
  • कानपुर-लखनऊ मेमू 64212
  • कानपुर-लखनऊ मेमू 64214
  • अयोध्या कैंट-लखनऊ मेमू 64215
  • लखनऊ-अयोध्या कैंट मेमू 64216
  • उतरेटिया-कानपुर मेमू 64255
  • शिवपुर-उतरेटिया मेमू 64281
  • उतरेटिया-शिवपुर मेमू 64282
  • प्रयागराज संगम-लखनऊ पैसेंजर 54253
  • लखनऊ-प्रयागराज संगम पैसेंजर 54254
  • लखनऊ-बालामऊ पैसेंजर 54331
  • बालामऊ-लखनऊ पैसेंजर 54332
  • लखनऊ-शाहजहांपुर पैसेंजर 54337
  • शाहजहांपुर-लखनऊ पैसेंजर 54338

 


ये भी पढ़ें...
3 दिन के लिए रद्द हुई इस रूट पर चलने वाली वंदे भारत, कई और ट्रेनें भी की गईं कैंसिल या डायवर्ट, देखें List