GST Council Meeting: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 54वीं बैठक 9 सितंबर 2024 को नई दिल्ली में होगी। जानें इस बैठक में संभावित चर्चा विषय और जीएसटी दरों को लेकर क्या महत्वपूर्ण निर्णय हो सकते हैं।
GST Council Meeting: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST काउंसिल की बैठक 9 सितंबर2024 को होगी। GST काउंसिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपने ऑफिसियल हैंडल पर लिखा है कि GST काउंसिल की 54वीं बैठक 9 सितंबर 2024 को नई दिल्ली में होगी। केंद्र और राज्यों के वित्त मंत्रियों वाली जीएसटी परिषद वस्तु एवं सेवा कर (GST) के संबंध में निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था है। यह 1 जुलाई 2017 से काम कर रही है। बैठक में रेट्स को युक्तिसंगत बनाने, टैक्स ‘स्लैब’ को कम करने के अलावा GST के तहत उल्टे शुल्क को हटाने पर चर्चा होने की उम्मीद है।
GST काउंसिल की बैठक में किन 3 अहम मुद्दों पर चर्चा होने की है संभावना?
- 1.CNBC TV18 के अनुसार सूत्रों का कहना है कि GST की दरों को तर्कसंगत बनाने पर मंत्रियों के समूह द्वारा प्राप्त स्थिति अपडेट, पिछले मंत्रियों के समूह की अध्यक्षता में अब तक हुई चर्चाओं और भविष्य की रणनीति के बारे में जानकारी दिए जाने की संभावना है।
- 2. सूत्रों के अनुसार GST काउंसिल हाल ही में IT कंपनी इंफोसिस और देश की 10 विदेशी एयरलाइन कंपनियों को DGGI द्वारा भेजे गए नोटिस पर चर्चा कर सकती है।
- 3. इसके अलावा GST काउंसिल दरों में बदलाव को लेकर भी कुछ मुद्दों पर विचार कर सकती है। वहीं, स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर 18% GST हटाने के मुद्दे पर भी चर्चा होने की संभावना है।
GST काउंसिल की पिछली बैठक कब हुई थी?
आपको बता दें कि पिछली परिषद की बैठक 23 जून को हुई थी, जिसके बाद सीतारमण ने कहा था कि GST काउंसिल की अगली बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुमंत चौधरी के नेतृत्व में दरों को तर्कसंगत बनाने पर गठित मंत्रियों का समूह (GOM) काम की स्थिति और समिति द्वारा ‘कवर’ किए गए पहलुओं और समिति के समक्ष लंबित कार्यों पर एक प्रस्तुति देगा।
.
ये भी पढ़ें...
सरकारी स्कीम्स: LIC की इस खास स्कीम में सिर्फ 5000 रुपये में मिलेगा 50 लाख का कवर
Last Updated Aug 13, 2024, 4:38 PM IST