Voter List Name Check Process: चुनाव में वोट डालने के लिए आपका नाम वोटर लिस्ट में होना जरूरी होता है। पर यदि आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो आप वोट नहीं डाल सकेंगे। अच्छी बात यह है कि अब आप घर बैठे मिनटों में यह चेक कर सकते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं। यहां हम आपको बताएँगे कि कैसे आप ऑनलाइन तरीके से वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है और इसे आप 1 मिनट में पूरा कर सकते हैं।

वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें नाम?

वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) की आधिकारिक वेबसाइट का यूज कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाकर आप अपने नाम को वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं। आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर जाएं

सबसे पहले, अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन के जरिए www.nvsp.in वेबसाइट पर जाएं। यह राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) की आधिकारिक वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर आपको मतदाता सूची से संबंधित सभी सेवाएं मिलेंगी।

"सर्च इन इलेक्टोरल रोल" ऑप्शन पर क्लिक करें

NVSP के होम पेज पर पहुंचते ही आपको लेफ्ट साइड में सर्च इन इलेक्टोरल रोल का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसका URL https://electoralsearch.eci.gov.in/ है।

अपने नाम की जानकारी भरें

नया पेज खुलने के बाद, आपको दो तरीके मिलेंगे जिससे आप अपना नाम चेक कर सकते हैं। पहले विकल्प के तहत आप अपना नाम, पिता या पति का नाम, उम्र, राज्य, लिंग, जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जैसी जानकारी डालकर अपना नाम चेक कर सकते हैं। 

EPIC Number से भी कर सकते हैं सर्च

अगर आपके पास आपका मतदाता पहचान पत्र क्रमांक संख्या (EPIC Number) है तो इसे दर्ज करके भी आप अपना नाम चेक कर सकते हैं। 

मोबाइल नंबर से नाम चेक करें

अगर आपके वोटर आईडी कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक है, तो आप मोबाइल नंबर डालकर भी अपना नाम चेक कर सकते हैं। यह सुविधा उन लोगों के लिए होती है जिनका मोबाइल नंबर उनके वोटर आईडी में लिंक किया गया है।

कैप्चा कोड दर्ज करें

जब आप ऊपर बताई गई किसी भी जानकारी को भर लेते हैं, तो इसके बाद आपको नीचे दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा। कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।

सर्च ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद सामने होगी जानकारी

सर्च ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में होगा, तो आपकी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी। इसमें आपका नाम, पता और अन्य जानकारी शामिल होगी। अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, तो इसका भी मैसेज आपको यहां दिख जाएगा।

ये भी पढें-दिल्ली मेट्रो की बाइक टैक्सी: पहुंचाएगी मिनटों में घर, जानें किराया और रूट