Education Loan 2024: विदेश में पढ़ाई करना कई छात्रों का सपना होता है क्योंकि यह न केवल वर्ल्ड लेबल एजूकेशन प्रदान करता है, बल्कि छात्रों को विविध कल्चरल एक्सपीरियंस और ग्लोबल नेटवर्क से भी जोड़ता है। जो छात्र अपनी एजूकेशनल जर्नी की सही स्कीम बनाते हैं, वे इंटरनेशनल लेवल पर प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों (Prestigious Universities) में पढ़ाई करके अपने करियर के शानदार अवसरों के द्वार खोल सकते हैं।

कितने परसेंट इंटरेस्ट रेट के साथ बैंक ऑफर करते हैं एजूकेशन लोन?
हालांकि फॉरेन करेंसी की हाई कास्ट के कारण विदेश में पढ़ाई करना महंगा साबित हो सकता है। इसलिए कई छात्र अपनी एजूकेशन के लिए स्कॉलरशिप या एजुकेशन लोन लेने पर विचार करते हैं। भारत में विभिन्न बैंक लगभग 8.5% से 16% तक के इंटरेस्ट रेट पर एजुकेशन लोन ऑफर करते हैं, जिससे छात्रों को ट्यूशन फीस, एकमंडेशन, किताबें और इक्यूपमेंट खरीदने जैसी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है।

एजूकेशन लोन लेने का क्या है प्रॉसेस?
विदेश में पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लेने के लिए छात्रों को पहले अपनी एजूकेशन के लिए एक्सपेंस का इस्टीमेट बनाना चाहिए। इसके बाद उन्हें विभिन्न बैंकों द्वारा दी जाने वाली लोन स्कीमों की तुलना करनी चाहिए ताकि वे अपनी आवश्यकताओं के अनुसार सही ऑप्शन चुन सकें। छात्रों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे चुने गए लोन के एलिजबिलटी क्राईटेरिया को पूरा करते हैं। इसके बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स को लेकर बैंक या नॉन-बैंकिंग फाईनेंसियल कंपनियों (NBFC) में अप्लाई करना होगा।
एजूकेशन लोन के लए अप्लाई करने के तरीके

छात्र एजुकेशन लोन के लिए दो तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं।

1. ऑनलाइन: बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर।
2. ऑफलाइन: नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
हालांकि, ध्यान रखें कि प्रोसेसिंग फीस बैंक से बैंक में भिन्न हो सकती है और यह 10,000 रुपये से 20,000 रुपये तक हो सकता है।

एजूकेशन लोन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट क्या लगेंगे?

  • 1. आईडेंटिटी प्रूफ (आधार कार्ड, पासपोर्ट)
  • 2. एड्रेस प्रूफ
  • 3. एकेडमिक रिकॉर्ड
  • 4. इनकम प्रूफ
  • 5. बैंक स्टेटमेंट
  • 6. वीज़ा डाक्यूमेंटेशन
  • 7. PAN card
  • 8. फोटोग्राफ्स
  • 9. Collateral documents (if required)
  • 10. स्टैंडर्ड टेस्ट स्कोर
  • 11. इंग्लिश प्रोफेसियंसी टेस्ट स्कोर
  • 12. स्टेटमेंट ऑफ पर्पज (SOP)
  • 13. रिक्मंडेशन लेटर
  • 14. रिज्यूमे/सीवी
  • 15. यदि आवश्यक हो, तो कोलेटरल (गिरवी संपत्ति) के डाक्यूमेंट भी जमा करने पड़ सकते हैं। 

 

ये भी पढ़ें...
NPS वात्सल्य योजना में क्या है इन्वेस्ट लिमिट, जानें कैसे बच्चों के फ्यूचर को बना सकते हैं सुरक्षित?