यूटिलिटी डेस्क। आजकल भारत से बाहर जाकर पढ़ाई करने का सपना ज्यादातर स्टूडेंट्स का होता है लेकिन ये देश के मुकाबले काफी ज्यादा महंगी होती है। यूनिवर्सिटी फीस, रहने खाने का खर्च और भी बहुत कुछ। ये सारी चीजें छात्रों को मैनेज करनी पड़ती है। ऐसे में छात्रों को पढ़ाई में मदद करने के लिए स्टडी लोन की सुविधा उपलब्ध है। ताकि वह अपने सपनों को साकार कर सकें। ऐसे में आज जानेंगे कि किस तरह आप स्टडी लोन के लिए एप्लाई (How to get Study Loan to Study Abroad) कैसे कर सकते हैं।   

1) कौन कर सकता है स्टडी लोन के एप्लाई ? (Who Can Apply For Study Loan) 

  • विदेश में पढ़ाई करने के लिए स्टडी लोने लेने की पहली शर्त है कि वह भारत का नागरिक है।
  • 18 साल की कम उम्र में (education loan eligibility) स्टडी लोन नहीं मिल सकता,वहीं लोन लेने के लिए स्टूडेंट का एकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा होना बेहद जरूरी है। 
  • लोन लेते वक्त स्टूडेंट को विदेश की जिस कॉलेज में दाखिला मिला है वहां के डॉक्यूमेंट की कॉपी बैंक को सौंपनी होगी।
  • हर बैंक के अपने कुछ रूल होते हैं कि वह कैसे,कब कितना लोन ले सकते हैं और उसे चुकाने का तरीका क्या है। ऐसे में लोन लेते वक्त बैंक के नियम ध्यानपूर्वक जानें लें।
  • ज्यादातर बैक ओवरसीज उन कोर्स के लिए लोन देना प्रिफेयर करते हैं जिसके बदले नौकरी मिलना आसान रहता है। इसलिए प्रोफेशनल -टेक्निकल कोर्स के लिए आसानी से स्टडी लोन लिया जा सकता है। 

2) स्टडी लोन के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स (Documents required for education loan abroad) 

स्टडी लोन के लिए आपको कई तरह के डॉक्यूमेंट्स देने पड़ेंगे। जिसमें एप्लीकेशन फॉर्म,पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ,फोटो आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एजुकेशन डॉक्यूमेंट्स, एडमिशन प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट, इनकम प्रूफ, लीगल और डीओबी डॉक्यमेंट, रेजिडेंसी प्रूफ आदि। 

3) स्टडी लोन के लिए कैसे करें एप्लाई (How to apply for education loan for study abroad) 

स्टडी लोन से पहले बैंक इंट्रेस्ट पर ध्यान दें कि इस ब्याज पर आपको लोन मिल रहा है। कम इंट्रेस्ट वाले बैंक से लोन लेने की कोशिश करें। साथ ही ये भी देख लें कि बैंक किस तरह के कोर्स को मान्यता दे रहा है। वहीं कितना लोन चाहिए कितना आप अरेंज कर सकते हैं। इस बारे में भी पूरी प्लानिंग कर लें तब जाकर फॉर्म को बैंक में समिट करें। बैंक वैरिफिकेशन में अगर आप इललिजबल माने जाते हैं तो आप स्टडी लोन पा सकते हैं। हालांकि इसमें कुछ वक्त जरूर लग सकता है। 

यूटिलिटी से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए विजिट करें मायनेशन यूटिलिटी पेज-