नई दिल्ली। भारतीय सेना में भर्ती होने वाले नौजवानों के लिए Good News आने वाली है। ये खुशखबरी भारतीय अग्निवीर सैनिकाें के लिए है, जिस पर मोदी 3.0 सरकार बड़ी गंभीरता से मंथन कर रही है। डिफेंस सूत्रों के मुताबिक अग्निवीर सैनिकाें के लिए कई सुविधाएं बढ़ाने पर विचार चल रहा है, जिसमें सर्विस पीरियड भी शामिल है। 

अग्निवीरों की सेवा विस्तार ऑप्शन बढ़ाने की तैयारी
टाइम्स नाउ की एक खबर के मुताबिक इंडियन आर्मी का प्रमुख अंग बन रहे अग्निवीर सैनिकाें को लेकर मोदी 3.0 गंभीरता से विचार कर रही है। इस योजना में शामिल युवाओं से लेकर विभाग और आम आदमी की ओर से फीडबैक लेने के बाद इसमें रेडिकल चेंजिंग पर विचार किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार दावा किया गया है कि सरकार 4 साल की सेवा पूरी करने के बाद 25 के बजाय अब 50 प्रतिशत अग्निवीर सैनिकों को स्थाई रूप से सेना में बने रहने का ऑप्शन दिए जाने की तैयारी है। 

आर्म्ड फोर्स के अंदर अग्निवीरों को मजबूत करने की योजना
सूत्रों के अनुसार सेना में परसेंटेज बढ़ाने के साथ-साथ आर्म्ड फोर्स के अंदर अग्निवीरों को और मजबूत करने की तैयारी है। रेगुलर सोल अग्निवीरों को भारतीय सैनिक के बारबर वेतन देने की भी सिफारिश की गई है। यहीं नहीं फीडबैक में ट्रेनिंग या ड्यूटी के दौरान चोट लगने पर अग्निवीरों को लिए लाभ बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है। किसी ऑपरेशन के दौरान रेगुलर सैनिकों के मारे गए (KIA) अग्निवीर सैनिकों को भी रेगुलर सैनिक की तरह लाभ देने की आवश्यकाताओं पर प्रकाश डाला गया है। 

फीडबैक के आधार पर तैयार की गई हैं सिफारिशें
अग्निवीर योजना पर फीडबैक इकट्ठा करने का प्रॉसेस बहुत ही सावधानीपूर्वक किया गया है, जिसमें सैन्य पदानुक्रम (Military hierarchy) के विभिन्न स्तरों पर डिफरेंट स्टाकहोल्डर के इनपुट शामिल हैं। फीडबैक स्वयं अग्निवीरों, भर्ती एजेंसियों, ट्रेनिंग सेंटरों, इकाइयों जहां अग्निवीरों को तैनात किया गया है और सेना मुख्यालय के भीतर डिफरेंट बॉडीज से प्राप्त किया गया है। इन सभी फीडबैक को विचार के लिए सैन्य मामलों के विभाग (DMA) को भेजा जाएगा। अग्निपथ योजना के कार्यान्वयन के तुरंत बाद फीडबैक सर्वे शुरू हुआ और विभिन्न चरणों में सिफारिशें DMA को भेजी गई है। 

...तो और बेहतर हो जाएगी अग्निवीर स्कीम 
यह अनुमान लगाया गया है कि सिफारिशों पर सरकार के साथ गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि मोदी 3.0 के आगमन के साथ एक संभावना है कि प्राप्त फीडबैक के आधार पर अग्निवीर योजना की व्यापक समीक्षा करके निकट भविष्य में प्रस्तावित सुधार लागू कर दिए जाएं। यदि ये सुधार अपनाए जाते हैं, तो अग्निपथ योजना को नया आकार मिल सकता है। जिससे सशस्त्र बलों के कर्मियों की बढ़ती जरूरतों और आकांक्षाओं के साथ इसका एलीमेंट सुनिश्चित हो सकेगा।


ये भी पढ़ें...
कैसे बने अग्निवीर, जानें कितनी है सेलरी-भत्ते और बाकी सुविधाएं?