Infosys Recruitment 2024: IT कंपनियों में काम करने के इच्छुक कॉलेज ग्रेजुएट्स के लिए एक बड़े अपडेट है। देश की दिग्गज  IT कंपनी इन्फोसिस (Infosys) FY25  के लिए 20,000 से ज्यादा न्यूकमर्स को हायर करने की घोषणा की है। कंपनी ने हाल ही में अप्रैल-जून 2024 की पीरियड के लिए अपनी क्वाटर्ली इनकम घोषित की। एक प्रेस कांफ्रेंस में कंपनी की ओर से बताया गया कि अंडर रिव्यू  क्वाटर्ली  के दौरान कंपनी में 1908 कर्मचारियों की कमी मिली है। 

इंफोसिस 20 हजार फ्रेशर्स का करेगी रिक्रूटमेंट 
मार्च 2024 तिमाही के अंत में इसके कुल कर्मचारियों की संख्या 317,240 से बढ़कर 315,332 हो गई। IT दिग्गज के CFO जयेश संघराजका ने फ्रेशर्स की बड़ी भर्ती अपडेट शेयर की।इंफोसिस इस साल कंपनी की ग्रोथ के आधार पर 20,000 फ्रेशर्स को नियुक्त करने की योजना बना रही है। भारत की दूसरी सबसे बड़ी IT सर्विस फर्म के CFO के अनुसार इस साल 15,000 से 20,000 फ्रेशर्स को नियुक्त करने की योजना बना रही है।

इन्फोसिस का क्या है सेलेक्शन प्रॉसेस?
कंपनी के बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान में ऑन-कैंपस और ऑफ-कैंपस दोनों तरह के प्लेसमेंट शामिल होंगे। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन्फोसिस की ऑफ-कैंपस हायरिंग रणनीति में पारंपरिक कैंपस प्लेसमेंट सीजन के बाहर न्यू ग्रेजुएट्स की भर्ती करना शामिल है। इन्फोसिस के CFO जयेश संघराजका ने कहा कि पिछली कई तिमाहियों में हम तेजी से हायरिंग की ओर बढ़ गए हैं, जहां हम कैंपस और ऑफ-कैंपस से फ्रेशर्स को नियुक्त करते हैं।

TSC बना रहीं दोगुना भर्ती की स्कीम 
दूसरी ओर इन्फोसिस की एट्रिशन रेट जून 2024 में समाप्त तिमाही में 12.7 प्रतिशत हो गई है, जो पिछली तिमाही में 12.6 प्रतिशत थी। एट्रिशन रेट कर्मचारियों की छंटनी या छंटनी के बिना वर्कफोर्स में क्रमिक कमी है। यहां उल्लेखनीय है कि इन्फोसिस की प्रतिद्वंद्वी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) इस वित्तीय वर्ष में फ्रेशर्स की संख्या को डबल करने का लक्ष्य बना रही है, जो लगभग 40,000 फ्रेशर्स है।

इन्फोसिस सेलरी इंक्रीमेंट 2024 की क्या है स्थिति?
आईटी दिग्गज इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 2024 के लिए वेतन वृद्धि पहले ही पूरी कर ली है और अब उसने एक अपडेट शेयर किया है कि कर्मचारी अगली वेतन वृद्धि की उम्मीद कब कर सकते हैं। CEO सलिल पारेख ने हाल ही में आयोजित कंपनी की 43वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान इस पर टिप्पणी की। उन्होंने शेयर किया कि हमने नवंबर में वित्तीय वर्ष 24 के लिए सैलरी गोथ पूरा कर लिया है। 

 


ये भी पढ़ें...
सरकारी स्कीम्स: POTD vs Bank FD में बेहतर कौन?- किसमें मिलता है ज्यादा रिटर्न, चेक डिटेल