JAC Board 10th Result 2024 झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची (Jharkhand Academic Council Ranchi  ) ने घोषित कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर इसकी घोषणा की। रिजल्ट घोषित होने के बाद अब लिंक jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। जहां से छात्र-छात्राएं अपना रोल नंबर डालकर तुरंत रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार ज्योत्सना ज्योति स्टेट टाॅपर बनी हैं। 

JAC Board 10th Result 2024 की कौन हैं 3 टॉपर?
JAC Board 10th Result 2024 में इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग में पढ़ने वाली ज्योत्सना ज्योति ने 99.2% अंकों के साथ टॉप किया है। हैरानी की बात यह है कि इसी विद्यालय की सना संजोरी  98.6 फीसदी मार्क्स के साथ दूसरे और करिश्मा कुमारी  98.4 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं यानि एक ही विद्यालय की 3 छात्राओं ने टॉप 3 में जगह बनाई है। टॉपर्स लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स को एजुकेशन मिनिस्ट्री सम्मानित करेगा। 

JAC Board 10th Result 2024 में कौन हैं 3 स्टेट टॉपर?
JAC 10th Result 2024 झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट में कुल 90.39 % छात्र पास हुए हैं। जिसमें लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। 10वीं की परीक्षा में इस बार 91% लड़कियां पास हुई हैं जबकि लड़कों के पास होने का प्रतिशत 89.70% है।

JAC Board 10th Result 2024 एसएमएस के जरिए कैसे करें चेक?
अगर कोई भी छात्र ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने में असमर्थ हैं, तो वो SMS के जरिए भी रिजल्ट आसानी से देख सकता है। इसके लिए छात्र मोबाइल पर JHA10 लिखे और रोल नंबर टाइप करें।  इसके बाद 567675 पर भेज दें।  इसके लिए इसके अलावा छात्र आधिकारिक वेबसाइटों jacresults.com, jac.jharhand.gov.in, jac.nic.in और indiaresults.com के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं। 

JAC Board 10th Result 2024 में कितने छात्र-छात्राएं हुए शामिल?
इस साल कुल 4.2 लाख छात्र-छात्राएं एग्जाम में शामिल हुए। 6 फरवरी से 26 फरवरी एग्जाम कराए गए। मैट्रिक परीक्षाएं सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:05 बजे तक पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की गई थी

JAC Board 10th Result 2023 के कौन-कौन थे टॉपर?
पिछले वर्ष 10वीं में 6 स्टूडेंट्स ने 490 अंक प्राप्त करके स्टेट में पहली रैंक हासिल की थी। 2 स्टूडेंट्स ने 2nd रैंक, 6 स्टूडेंट्स ने  3rd रैंक और 3 स्टूडेंट्स ने 4th रैंक हासिल की थी।  1st रैंक पाने वालों में अभिजीत शर्मा, तनु कुमारी, तानिया साह, रिया कुमारी, निशा वर्मा, निशु कुमारी (490 अंक), 2nd रैंक में राहुल रंजन तिवारी, श्वेता कुमारी गुप्ता (489 अंक), 3rd रैंक में शिवम कुमार, रीना कुमारी, खुशी कुमारी, विशाल कुमार शर्मा, अभिजीत कुमार, मनीषा कुमारी (488 अंक) और 4th रैंक में  नंदिनी गुप्ता, कुमार प्रिंस, रितु कुमारी (487 अंक) का नाम था। 

ये भी पढ़ें...
ICAI CA Exam का शेड्यूल जारी- कब होगी परीक्षा? कैसे डाउनलोड करें Admit Card?- जाने पूरा प्रॉसेज