जियो ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमतों में 200 से 300 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। इन प्लान्स में नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन शामिल है। नई कीमतें जियो की वेबसाइट और माय जियो ऐप पर उपलब्ध हैं।
Reliance Jio Recharge Plans: Jio ने एक बार फिर अपने प्लान्स की कीमतों में बदलाव किया है, जिससे यूजर्स नाखुश हैं। हालांकि, कंपनी अपने ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। अगर आप Jio कस्टमर हैं, तो आपको अपने प्लान्स की नई कीमतों की जानकारी रखनी चाहिए और अपनी जरूरतों के अनुसार सही प्लान का चयन करना चाहिए।
Jio ने किन प्लांस के प्राइज में किया है बदलाव?
रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में बड़े बदलाव किए हैं, जिनमें नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन शामिल है। कंपनी ने इन प्लान्स के रेट में 200 से 300 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। नई कीमतें अब Reliance Jio की ऑफिसियल वेबसाइट और MY Jio जियो ऐप पर उपलब्ध हैं।
नई कीमतें और प्लान्स का क्या है डिटेल?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Jio के नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन वाले प्लान्स की कीमत में 200 रुपये से 300 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई है। यहां देखें कि ये प्लान्स कितने महंगे हो गए हैं।
1. Jio रिचार्ज प्लान 1299 रुपये: पहले ये प्लान 1099 रुपये था। इसमें नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS परडे की सुविधा है। प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है।
2. Jio रिचार्ज प्लान 1799 रुपये: पहले ये प्लान 1499 रुपये था। इसमें नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलता है। वैलिडिटी 84 दिन है। इससे पहले 03 जुलाई 2024 से Jio, Airtel और वोडाफोन ने भी अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी की थी, जिससे यूजर्स को थोड़ी निराशा हुई है।
कीमतों में बढ़ोत्तरी का क्या होगा असर?
Jio ने जुलाई 2024 में भी अपने रिचार्ज प्लान्स में 12-27 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की थी। कुछ प्लान्स में बदलाव के चलते यूजर्स अब अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ नहीं उठा सकते। इसके अलावा मिड-रेंज मोबाइल सर्विस के टैरिफ प्लान्स में भी बढ़ोत्तरी की गई है। इस बढ़ोत्तरी के बाद कई यूजर्स ने अपने टेलीकॉम ऑपरेटर को बदलने का विचार किया है। BSNL जैसे अन्य ऑपरेटर्स ने इस मौके का फायदा उठाते हुए अधिक यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित किया है।
ये भी पढ़ें...
लेटेस्ट सरकारी नौकरियांः NHAI में टेक्निकल पोस्ट पर वैंकेंसी, सैलरी 2,00,000 के पार, नहीं देनी होगी परीक्षा
Last Updated Aug 31, 2024, 10:40 AM IST