IIMC नॉन-टीचिंग भर्ती 2024: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मॉस कम्युनिकेशन कई नॉन-टीचिंग पोस्ट पर भर्ती निकली है। अगर आप भी इन पोस्ट के लिए योग्य हैं और अप्लाई करना चाहते हैं, तो यहां पूरा प्रॉसेस चेक कर लें। ऐसा करने के लिए आपको IIMC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है- iimc.gov.in। यहां से आप अप्लाई भी कर सकते हैं और इन पोस्ट की डिटेल्स भी जान सकते हैं।

किस पोस्ट पर होगी भर्ती?

  1. असिस्टेंट एडिटर: 1 पोस्ट।
  2. असिस्टेंट लाईब्रेरियन एवं इंफारमेशन अफसर: 1 पोस्ट।
  3. सेक्शन आफिसर: 3 पोस्ट।
  4. सीनियन रिसर्च असिस्टेंट: 1 पोस्ट।
  5. लाईब्रेरियन एवं  इंफारमेशन असिस्टेंट: 1 पोस्ट। 
  6. टेक्निकल असिस्टेंट(आडियो/विजुअज): 1 पोस्ट।
  7. लाईब्रेरी क्लर्क: 1 पोस्ट।

क्या है अप्लाई करने की लास्ट डेट?
यह भी जान लें कि IIMC की इन भर्तियों के लिए आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई करना होगा। ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट 5 अगस्त 2024 है। अप्लाई की हार्ड कॉपी भेजने की लास्ट डेट 12 अगस्त 2024 है। इस डेट से पहले आपका एप्लीकेशन निर्धारित प्रारूप में सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ इंस्टीट्यूट के एड्रेस पर पहुंच जाना चाहिए। लिफाफे पर उस पोस्ट का नाम लिखें, जिसके लिए आपने अप्लाई किया है।

कौन कर सकता है अप्लाई?
इन पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए योग्यता और आयु सीमा पद के अनुसार अलग-अलग है। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर दिए गए नोटिस को चेक करना बेहतर होगा। 

कितनी सैलरी मिलेगी?
इन पोस्ट पर सेलेक्ट होने पर सैलरी भी पोस्ट के अनुसार ही मिलेगी. जैसे असिस्टेंट एडिटर के पद पर सैलरी 56000 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक है। असिस्टेंट लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन ऑफिसर के लिए सैलरी 44 हजार से लेकर 1,42,000 रु है। सेक्शन ऑफिसर के लिए भी इतनी ही सैलरी है। सीनियर रिसर्च असिस्टेंट के सैलरी 35 हजार से लेकर 1 लाख 12 हजार रुपये तक है।

कैसे होगा सेलेक्शन?
पोस्ट के अनुसार सेलेक्शन अलग-अलग तरीके से होगा। जैसे ग्रुप A पोस्ट के लिए सेलेक्शन रिटेन एग्जाम और इंटरव्यू के जरिए होगा। रिटेन एग्जाम और स्किल टेस्ट में पास होने वालों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। ग्रुप B और C के लिए रिटेन एग्जाम और स्किल टेस्ट होगा। सेलेक्शन करने का अधिकार सेलेक्शन कमेटी के पास होगा और उनका फैसला अंतिम होगा।

 


ये भी पढ़ें...
सरकारी स्कीम्स: LIC सरल पेंशन योजना में एक बार कर दें निवेश, लाईफटाइम मिलेगी 12,000 की पेंशन