Learning DL: देशभर के सभी वाहन चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत जरूरी है, क्योंकि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना कानूनन अपराध है। इस पर जुर्माना लग सकता है। दरअसल, ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल ड्राइवर के लिए गर्वनमेंट डाक्यूमेंट के तौर पर किया जाता है। यह इस बात की गारंटी देता है कि व्यक्ति लाइसेंस के साथ वाहन चलाने के योग्य है। मोटर वाहन अधिनियम 1998 के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति देश के किसी भी कोने में बिना लाइसेंस के वाहन चलाता है, तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। ऐसे में हर वाहन चालक के लिए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना बहुत जरूरी है।

लर्निंग लाइसेंस ये है जरूरी
गौरतलब है कि जब भी किसी नागरिक को वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होती है, तो उसे आधिकारिक तौर पर सबसे पहले लर्नर लाइसेंस मिलता है। इसे बनवाने के लिए सड़क परिवहन एवं रोजगार मंत्रालय ने नागरिकों को ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है, जिससे अब नागरिक घर बैठे ही अपने लर्नर लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

परमानेंट ड्राइविंग लाईसेंस के लिए करने होंगे ये काम
इसके अलावा अब आपको लाइसेंस बनवाने के लिए किसी RTO ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप कहीं से भी टेस्ट देकर कुछ ही घंटों में लाइसेंस बनवा सकते हैं, लेकिन परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए व्यक्ति को शारीरिक रूप से परिवहन कार्यालय जाना पड़ता है, ताकि उसका ड्राइविंग टेस्ट हो सके। अगर वह व्यक्ति ड्राइविंग टेस्ट में पास हो जाता है, तो उसे परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाता है। आइए जानते हैं लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं।

Learning Driving License के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do पर जाएं।
  2. ड्रॉप डाउन लिस्ट से अपना स्टेट चुनें।
  3. अब लिस्ट से लर्नर लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  4. फिर कहीं से भी या घर से टेस्ट देने के लिए आधार वाले अप्लीकेंट का ऑप्शन चुनें।
  5. अब देश में बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले अप्लीकेंटों के लिए बॉक्स चेक करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  6. आधार ऑथेंटिकेशन ऑप्शन के जरिए सबमिट के लिए बॉक्स पर टिक करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  7. इसके बाद आधार कार्ड डिटेल और मोबाइल नंबर सबमिट करने के बाद जेनरेट OTP पर क्लिक करें।
  8. OTP डालने के बाद सभी डिटेल वेरिफाई करें। फिर रूल एंड रेगुलेशन को स्वीकारने के लिए बॉक्स चेक करें।
  9. साथ ही ऑथेंटिकेशन बटन पर क्लिक करें, फिर अब लाइसेंस फीस के पेमेंट के मोड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  10. टेस्ट के लिए आगे बढ़ने के लिए 10 मिनट का ड्राइविंग इंस्ट्रक्शन वीडियो देखना अनिवार्य है।
  11. ट्यूटोरियल वीडियो खत्म होने के बाद रजिस्टर्ड फोन नंबर पर टेस्ट के लिए एक OTP और पासवर्ड भेजा जाएगा।
  12. टेस्ट शुरू करने के लिए फॉर्म भरें और आगे बढ़ें। अपने डिवाइस पर फ्रंट कैमरा फिक्स करके ऑन करें।
  13. अब टेस्ट दें और एग्जाम पास करने के लिए 10 में से कम से कम 6 क्वेश्चन्स के सही आंसर दें।
  14. टेस्ट पास करने के बाद रजिस्टर्ड फोन नंबर पर लाइसेंस का लिंक भेजा जाएगा।
  15. अगर टेस्ट पास नहीं होता है तो दोबारा टेस्ट के लिए 50 रुपये चार्ज किए जाएंगे।
     

 
ये भी पढ़ें...
फ्यूचर को लेकर सता रही चिंता तो यहां शुरू कर दीजिए ₹5000 का इन्वेस्टमेंट- इकट्ठा हो जाएगा 55 लाख का फंड