LIC New Policy: हर कोई अपनी कमाई में से कुछ रकम बचाकर ऐसी जगह निवेश करने की योजना बनाता है, जिससे भविष्य में रिटायरमेंट के बाद उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े और उन्हें रेगुलर इनकम होती रहे। इस परेशानी से निजात पाने के लिए देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC की ओर से कई प्लान पेश किए जा रहे हैं, जो लाईफ टाइम पेंशन की गारंटी देते हैं। इनमें से एक लोकप्रिय स्कीम है LIC न्यू जीवन शांति पॉलिसी, जिसकी खास बात यह है कि इसमें सिर्फ एक बार पैसा लगाना होता है और लाईफ टाइम पेंशन की गारंटी मिलती है।

LIC का ये है लाइफटाइम पेंशन गारंटी प्लान
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास हर उम्र के लोगों के लिए एक नहीं बल्कि कई बेहतरीन प्लान हैं। LIC के रिटायरमेंट प्लान काफी लोकप्रिय हैं, जिन्हें खास तौर पर रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सेहत बनाए रखने के लिए पेश किया गया है। एलआईसी न्यू जीवन शांति प्लान की बात करें तो यह सिंगल प्रीमियम प्लान है और एक बार निवेश करने के बाद यह रिटायरमेंट के बाद रेगुलर पेंशन की गारंटी देता है। आप हर साल 1,00,000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं, वो भी लाईफ टाइम।

LIC न्यूज जीवन शांति पॉलिसी के लिए एज लिमिट कितनी है?
एलआईसी की इस पेंशन पॉलिसी के लिए कंपनी ने 30 साल से लेकर 79 साल तक की आयु सीमा तय की है। इस स्कीम में गारंटीड पेंशन के साथ-साथ कई अन्य लाभ भी मिलते हैं। इस प्लान को खरीदने के दो विकल्प हैं, जिनमें से पहला है सिंगल लाइफ के लिए डेफर्ड एन्युटी और दूसरा है जॉइंट लाइफ के लिए डेफर्ड एन्युटी। यानी आप चाहें तो सिंगल प्लान में निवेश कर सकते हैं या फिर चाहें तो कंबाइंड ऑप्शन चुन सकते हैं।

इस तरह मिलेगी हर साल 1 लाख रुपये की पेंशन
अब आपको बताते हैं कि आप LIC की इस न्यू जीवन शांति स्कीम में एक बार निवेश करने के बाद 1,00,000 रुपये की सालाना पेंशन कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं। तो जैसा कि बताया गया है, यह एक एन्युटी प्लान है और इसे खरीदते ही आप इसमें अपनी पेंशन की लिमिट तय कर सकते हैं। रिटायरमेंट के बाद भी आपको लाईफ टाइम पेंशन मिलती रहेगी। इसमें इन्वेस्ट पर अच्छा खासा ब्याज भी मिलता है। पेंशन की बात करें तो अगर 55 साल का कोई व्यक्ति एलआईसी न्यू जीवन शांति प्लान लेते समय 11 लाख रुपये निवेश करता है तो यह पांच साल तक होल्ड रहेगा और 60 साल बाद आपको हर साल 1,02,850 रुपये की पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी।

अपनी सुविधानुसार ले सकते हैं पेंशन
आप चाहें तो इसे छह महीने या हर महीने भी ले सकते हैं। कैलकुलेशन के आधार पर 11 लाख रुपये के एक बार निवेश पर आपको सालाना 1 लाख रुपये से ज्यादा की पेंशन मिलती है, जबकि अगर आप इसे हर छह महीने में लेना चाहते हैं तो यह 50,365 रुपये होगी। अगर मंथली पेंशन का कैलकुलेशन करें तो इतने निवेश पर हर महीने 8,217 रुपये की पेंशन पक्की होगी। पेंशन के साथ-साथ ये लाभ भी मिलते हैं

LIC न्यू जीवन शांति प्लान में मिलते हैं और क्या है बेनीफिट?
गौरतलब है कि LIC के न्यू जीवन शांति प्लान में गारंटीड पेंशन के साथ-साथ मिलने वाले अन्य लाभों में मृत्यु कवर भी शामिल है। अगर इस दौरान पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो उसके एकाउंट में जमा पूरी राशि नॉमिनी को दे दी जाती है। 11 लाख के निवेश पर नॉमिनी को मिलने वाली राशि 12,10,000 रुपये होगी। खास बात यह है कि आप इस प्लान को कभी भी सरेंडर कर सकते हैं और इसमें न्यूनतम 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं, जबकि इसके लिए कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है।

 


ये भी पढ़ें...
2 दिन बाद बैंक क्रेडिट कार्ड रूल हो जाएंगे चेंज, जानें कैसे प्रभावित होंगे आपके ट्रांजेक्शन