Raksha Bandhan: रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आ रहा है। अक्सर देखा जाता है कि इस मौके पर देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारें महिलाओं के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं करती हैं। हाल ही में ऐसी ही एक घोषणा मध्य प्रदेश सरकार ने की है। यह घोषणा LPG सिलेंडर से जुड़ी है और इसका सीधा फायदा राज्य की महिलाओं को मिलने वाला है।

क्या है MP गर्वनमेंट की घोषणा?
हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना के तहत 450 रुपये में LPG सिलेंडर उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। राज्य के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा था कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) और नॉन-पीएमयूवाई के तहत गैस कनेक्शन रखने वाली 40 लाख लाड़ली बहनों को 450 रुपये के रेट से घरेलू गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। आपको बता दें कि लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों को रक्षाबंधन के मद्देनजर 1,250 रुपये की नियमित सहायता के अलावा 250 रुपये एक्स्ट्रा दिए गए हैं।

केंद्र सरकार ने पिछले साल दिया था राखी का तोहफा
पिछले साल रक्षाबंधन के मौके पर सेंट्रल की नरेंद्र मोदी गर्वनमेंट ने अपने दूसरे कार्यकाल में सभी LPG कस्टमर्स (33 करोड़ कनेक्शन) को बड़ा तोहफा दिया था। इसके तहत LPG सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई थी। इस फैसले के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये प्रति सिलेंडर से घटकर 903 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई थी।

महिला दिवस पर PM मोदी ने की थी कटौती की घोषणा
इसके बाद 8 मार्च 2024 को महिला दिवस के मौके पर मोदी सरकार ने सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती की। इस तरह अब दिल्ली में LPG सिलेंडर की कीमत 803 रुपये रह गई है। वहीं, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है। ऐसे में अब योजना के लाभार्थी 503 रुपये में सिलेंडर खरीदते हैं। इस तरह रक्षाबंधन पर मध्य प्रदेश की नई योजना और केंद्र सरकार की पूर्व घोषणाओं से महिलाओं को बड़े पैमाने पर राहत मिलेगी।

 


ये भी पढ़ें...
गाड़ी मालिक ध्यान दें! बिना इस डाक्यूमेंट के पेट्राेल भराने गए तो लगेगा भारी जुर्माना, चेक डिटेल