महाकुंभ 2025 का आयोजन प्रयागराज में बड़े धूमधाम से होगा। यात्रा को यादगार और सुरक्षित बनाने के लिए जानें क्या करें और क्या न करें। भीड़भाड़ से बचें और स्नान का पवित्र अनुभव लें।
Maha Kumbh 2025: ऐतिहासिक और धार्मिक आयोजन महाकुंभ हर 12 साल में एक बार होता है। इस बार, प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन बड़े धूमधाम से होने जा रहा है। लाखों श्रद्धालु इस पवित्र मौके का हिस्सा बनने के लिए प्रयागराज पहुंचते हैं। यदि आप भी इस बार महाकुंभ का अनुभव करने का मन बना रहे हैं, तो कुछ जरूरी तैयारियां हैं जिनका ध्यान रखना आवश्यक है। इससे न सिर्फ आपकी यात्रा आसान होगी, बल्कि आप किसी भी तरह की असुविधा से बच सकेंगे।
क्या करें?
महाकुंभ की वेबसाइट (https://kumbh.gov.in/) पर जाएं।
यात्रा के प्लान के अलावा, मुख्य कार्यक्रम के डेट्स की जानकारी लें।
महाकुंभ का मोबाइल ऐप भी डाउनलोड करें।
यात्रा के दौरान हल्के सामान रखें।
यदि आप कोई जरूरी दवाइयां लेते हैं तो डॉक्टर की सलाह लेकर उन्हें भी साथ रखें।
हॉस्पिटल, फूड और इमरजेंसी सर्विसेज के बारे में इंफार्मेशन रखें।
स्नान करने के लिए मेला प्रशासन की तरफ से अधिकृत किए गए घाटों का ही यूज करें।
हमेशा मेला क्षेत्र में मौजूद शौचालयों का ही यूज करें।
किसी भी तरह का कचर डस्टबिन में ही डालें।
जगह—जगह लगे साइनेज की मदद से रास्ता खोजें।
ट्रैफिक रूल्स का पालन करने के साथ पार्किंग में ही व्हीकल खड़ी करें।
किसी भी अज्ञात या संदिग्ध वस्तु को न छूए। उसकी जानकारी पुलिस या मेला प्रशासन को दें।
लाउडस्पीकर से समय-समय पर बताए जा रहे नियमों और निर्देशों का पालन करें।
मेला के आयोजन में जो भी विभाग शामिल हैं, उनके साथ सहयोग करें।
अपने सामान का ख्याल रखें। यदि कोई भीड़ में खो जाता है तो खोया-पाया केंद्र का यूज करें।
क्या न करें?
यात्रा में कीमती सामान के अलावा गैर जरूरी फूड आइटम और कपड़े एवाइड करें।
अनजान लोगों पर विश्वास न करें।
अनधिकृत स्थानों पर फूड आइटम का सेवन करते समय सावधानी बरतें।
किसी भी तरह के विवाद से बचें।
नदी में तय सीमा से अधिक दूरी तक न जाएं।
नदी में साबुन, डिटर्जेंट या पूजन सामग्री न फेंके।
संक्रामक रोग से पीड़ित होने पर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाएं।
मेले के दौरान प्लास्टिक की थैलियों का यूज न करें।
सबसे जरूरी बात यह है कि खुले में शौच बिल्कुल न करें।
ये भी पढें-कितने करोड़ चाहिए IPL टीम खरीदने के लिए? जानें बोली लगाने की पूरी प्रॉसेस
Last Updated Nov 26, 2024, 7:59 PM IST