महाकुंभ 2025, प्रयागराज में साधु-संतों और प्राचीन परंपराओं की रहस्यमयी दुनिया का अनुभव करें। अखाड़ा वॉक, हेरिटेज वॉक और फोटोग्राफी टूर के साथ भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को करीब से जानें। आज ही ऑनलाइन बुकिंग करें।
प्रयागराज। क्या आप भी साधु-संतों की रहस्यमयी दुनिया को करीब से देखना चाहते हैं? महाकुंभ 2025 में आप अपनी यह ख्वाहिश पूरी कर सकते हैं। संतों का अनोखा संसार आपको करीब से देखने-समझने का मौका मिलेगा। उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) ने इस बार अखाड़ा वॉक और हेरिटेज वॉक जैसे खास टूर पैकेज की शुरुआत की है, जो आपके अनुभव को बनाएंगे खास। आइए जानते हैं इस बारे में।
कैसे करें अखाड़ा वॉक?
अखाड़ा वॉक के जरिए टूरिस्ट्स को सभी प्रमुख अखाड़ों के शिविरों में ले जाया जाएगा, जहां वे नागा साधुओं, अघोरियों और अन्य संतों से जुड़ी गहरी जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। हर दल में तीन से दस टूरिस्ट्स को प्रशिक्षित गाइड के साथ भेजा जाएगा, जो उन्हें अखाड़ों के इतिहास, परंपराओं और रीति-रिवाजों के बारे में जानकारी देंगे। यह वॉक 2000 रुपये प्रति व्यक्ति के शुल्क पर उपलब्ध है और इसे ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।
हेरिटेज वॉक में प्रयागराज के ऐतिहासिक स्थलों का अनुभव
महाकुंभ के दौरान हेरिटेज वॉक के तहत प्रयागराज के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। यह यात्रा सुबह 7 बजे होटल इलावर्त, सिविल लाइंस से शुरू होती है और त्रिवेणी संगम व अक्षयवट कॉरिडोर से होते हुए लेटे हुए हनुमान जी मंदिर, भारद्वाज आश्रम, चंद्रशेखर आजाद पार्क और इलाहाबाद म्यूजियम तक जाएगी। दोपहर का भोजन होटल में होता है, और उसके बाद टूरिस्ट्स को श्रृंगवेरपुर धाम और निषादराज से जुड़े स्थलों का दौरा कराया जाएगा। इस पैकेज की खास बात यह है कि इसमें प्रयागराज की स्थानीय व्यंजनों जैसे कचौड़ी-सब्जी, चाट, और दही-जलेबी का आनंद लेने और खरीदारी करने का मौका भी मिलेगा। हेरिटेज वॉक का शुल्क 2020 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है।
फोटोग्राफी टूर: यादों को कैद करने का मौका
यूपीएसटीडीसी ने महाकुंभ में 2500 रुपये के शुल्क पर एक फोटोग्राफी टूर भी शुरू किया है। यह टूर कीड़गंज के फ्लोटिंग रेस्टोरेंट से शुरू होता है, जहां से बोट के जरिए संगम और मेले के प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। पर्यटकों को अखाड़ों और संतों के साथ फोटोग्राफी का भी अवसर मिलेगा। महाकुंभ के इन खास टूर पैकेजों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा यूपीएसटीडीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
ये भी पढें-महाकुंभ 2025: UP का खजाना होगा मालामाल, जानिए कितनी कमाई?
Last Updated Jan 14, 2025, 12:04 AM IST