Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को इमरजेंसी की स्थिति में तेजी से इलाज मिल सके। इसको देखते हुए प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर स्पेशल मेडिकल फेसिलिटी की व्यवस्था की गई है। 24x7 ऑब्जर्वेशन रूम बनकर तैयार हैं। ताकि किसी भी इमरजेंसी में मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। आपको बता दें कि पिछले महाकुंभ के दौरान रेलवे ने करीबन 1 लाख श्रद्धालुओं को मेडिकल फेसिलिटी उपलब्ध कराई थी। 

प्रयागराज के इन रेलवे स्टेशनों पर ऑब्जर्वेशन रूम

प्रयागराज जंक्शन।
प्रयाग जंक्शन।
सुबेदारगंज।
नैनी जंक्शन।
प्रयागराज छिवकी स्टेशन।

क्या-क्या मेडिकल फेसिलिटी?

इन ऑब्जर्वेशन रूम में डॉक्टर के अलावा अन्य मेडिकल स्टॉफ मौजूद रहेंगे। 
रूम में जरूरी चिकित्सा उपकरण भी होंगे। 
जिनकी मदद से श्रद्धालुओं को इलाज किया जाएगा। 
हार्ट संबंधित प्रॉब्लम की पहचान के लिए ECG मशीन।
हार्ट रूकने की स्थिति में उसे सामान्य करने के लिए डिफ़िब्रिलेटर।
ऑक्सीजन के लिए ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर।
ब्लड शुगर की जांच के लिए ग्लूकोमीटर।

हर रेलवे स्टेशन पर कितने मेडिकल स्टाफ?

15 स्टाफ नर्स।
12 फार्मासिस्ट।
12 हॉस्पिटल अटेंडेंट (एचए)।
15 हाउस कीपिंग असिस्टेंट (एचकेए)।
हर शिफ्ट 8 घंटे का होगा।

रेलवे स्टेशनों पर 24x7 मेडिकल फेसिलिटी 

किसी भी यात्री को जरूरत पड़ने पर तुरंत प्राथमिक उपचार की व्‍यवस्‍था। 
स्वास्थ्य केंद्रों से समन्वय बनाए रखेगा रेलवे अस्पताल।
जरूरत पड़ने मरीजों को तुरंत रेफर भी किया जाएगा।
रेलवे स्टेशनों पर हाई क्वालिटी मेडिकल फेसिलिटी मिलेगी।
पैसेंजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं सभी जरूरी अरेंजमेंट।

ये भी पढें-Mahakumbh 2025:: IMD देगा महाकुंभ क्षेत्र के मौसम की पल-पल की जानकारी, यहां पाएं हर अपडेट