महाकुंभ 2025 का आयोजन प्रयागराज में होगा। जानें अयोध्या से प्रयागराज के बीच चलाई जाने वाली स्पेशल शटल बसों की पहचान और कैसे यह श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक बनाएंगी।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 का आयोजन प्रयागराज में होने जा रहा है और इसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और परिवहन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अयोध्या से प्रयागराज के बीच 65 स्पेशल शटल बसें चलाई जाएंगी। ये बसें अयोध्या डिपो से चलेंगी। पैसेंजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
अयोध्या से प्रयागराज के बीच बढ़ाई गई कनेक्टिविटी
रामनगरी अयोध्या से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो। इसी को देखते हुए यह योजना बनाई गई है, जो पैसेंजर्स की सुरक्षित यात्रा के लिए अहम होगी। अयोध्या डिपो की कुल 132 बसों में से 65 बसें केवल महाकुंभ के लिए चलाई जाएंगी। प्रयागराज मार्ग पर पहले से चल रही नौ शेड्यूल बसों का संचालन पहले की तरह होता रहेगा।महाकुंभ के दौरान रोडवेज के तीन कर्मियों को स्थायी रूप से प्रयागराज में तैनात किया जाएगा ताकि पैसेंजर्स को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
ऐसे पहचानें महाकुंभ जाने वाले स्पेशल बस?
स्पेशल बसों पर "महाकुंभ 2025" के स्लोगन और स्टीकर लगाए जाएंगे ताकि ये दूर से ही पहचानी जा सकें। बसों की लोकेशन का पता लगाने के लिए रोडवेज का मार्गदर्शी एप यूजफुल होगा, जिससे समय की बचत होगी। सभी चालक और परिचालकों को नाम और मोबाइल नंबर वाली नेम प्लेट लगी वर्दी पहनना अनिवार्य किया गया है। कर्मचारियों को यात्रियों के साथ किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार से बचने की सख्त हिदायत दी गई है।
महाकुंभ के लिए रोडवेज की योजनाएं
अयोध्या डिपो के एआरएम आदित्य प्रकाश के मुताबिक, पैसेंजर्स को उच्च-स्तरीय सेवाएं उपलब्ध करने के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है। महाकुंभ के दौरान बस स्टॉप पर अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती और गाइडेंस काउंटर लगाए जाएंगे। यात्रियों को बस टिकट के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार के विकल्प उपलब्ध रहेंगे। सरकार का मकसद है कि पैसेंजर्स को बिना किसी परेशानी के महाकुंभ तक पहुंचाया जाए।
Last Updated Dec 12, 2024, 9:18 PM IST