महाकुंभ 2025: प्रयागराज महाकुंभ 2025 की जनवरी से शुरूआत होगी। महाकुंभ में आने वाले लोग संगम में डुबकी लगाने के साथ-साथ यूपी के अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे वाराणसी, अयोध्या और विंध्याचल के दर्शन का भी लाभ उठा सकते हैं। प्रदेश के पर्यटन विभाग ने इस दिशा में विशेष टूर पैकेज तैयार किए हैं, ताकि श्रद्धालु आसानी से अपनी धार्मिक यात्रा पूरी कर सकें। आइए उसके बारे में जानते हैं।  

श्रद्धालुओं के लिए विशेष टूर पैकेज

महाकुंभ में संगम स्नान के साथ ही अयोध्या, वाराणसी और विंध्याचल के धार्मिक स्थलों का दर्शन करना आपके आध्यात्मिक अनुभव को और विशेष बनाएगा। इन स्थलों पर रामायण और महाभारत काल से जुड़ी धार्मिक धरोहरें हैं। यह देखते हुए पर्यटन विभाग ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष टूर पैकेज तैयार किए हैं। इसमें संगम नगरी प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या को एक साथ जोड़कर तीन दिवसीय यात्रा डिजाइन की गई है। 

यूपी पर्यटन विभाग की वेबसाइट से कर सकते हैं बुकिंग

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की है। UP पर्यटन निगम की आधिकारिक वेबसाइट https://upstdc.co.in/Tour Pakages/AllTour से यह बुकिंग की जा सकती है। कम से कम 5 लोगों का ग्रुप बुकिंग कर सकता है। आइए जानते हैं टूर पैकेज के बारे में।

लखनऊ-वाराणसी-विंध्याचल-प्रयागराज

3 दिन, 2 रात का पैकेज डिजाइन किया गया है। डिजायर (2 लोगों के लिए) से ₹20,750 और इनोवा (4 लोगों के लिए) से 28,500 का शुल्क लगेगा। जिसमें संकट मोचन मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती, विंध्यवासिनी धाम, कालीखोह मंदिर, संगम, हनुमान मंदिर, आनंद भवन की यात्रा कराई जाएगी।

प्रयागराज-विंध्याचल-वाराणसी

2 दिन, 1 रात का पैकेज है। डिजायर (3-4 लोगों के लिए) से ₹5,390 प्रति व्यक्ति और इनोवा (5-6 लोगों के लिए) से ₹4,545 प्रति व्यक्ति का शुल्क निर्धारित है। अरबानिया (16 सीटर, 10 लोगों के लिए) से ₹3,620 प्रति व्यक्ति पैसा लगेगा। जिसमें विंध्याचल धाम, श्री काल भैरव मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती, तुलसी मानस मंदिर, सारनाथ, भारत माता मंदिर घुमाया जाएगा।

प्रयागराज-विंध्याचल-वाराणसी-अयोध्या

3 दिन, 2 रात का पैकेज है। डिजायर (3-4 लोगों के लिए) से ₹8,480 प्रति व्यक्ति और इनोवा (5-6 लोगों के लिए) से ₹7,205 प्रति व्यक्ति का शुल्क तय किया गया है। अरबानिया (16 सीटर, 10 लोगों के लिए) से ₹5,800 प्रति व्यक्ति पैसा लिया जाएगा। जिसमें राम की पैड़ी, कनक भवन, हनुमान गढ़ी, राम मंदिर, गंगा आरती, संकट मोचन मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन होंगे।

ये भी पढें-Mahakumbh 2025: इन चीजों को घर लाने से बढ़ेगा सौभाग्य