महिला सम्मान योजना के तहत हर महीने महिलाओं को ₹1000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी। जानें पात्रता नियम, वोटर आईडी बनवाने पर लाभ, और आवेदन की प्रक्रिया।
CM Mahila Samman Yojana: हाल ही में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना के शुरुआत की घोषणा की थी। इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने ₹1000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी। बीते 23 दिसम्बर 2024 को इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक के पास ‘दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड’ होना चाहिए। ऐसे में लोग यह भी जानना चाहते हैं कि यदि कोई महिला अब दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड बनवाती हैं, तो क्या उसे भी इस योजना का लाभ मिलेगा? आइए जानते हैं इसके बारे में।
क्या अब वोटर आईडी कार्ड बनवाने पर भी मिलेगा लाभ?
महिला सम्मान योजना के तहत, अगर कोई महिला दिल्ली का नया वोटर आईडी बनवाती हैं, तो उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा, बशर्ते वे योजना की शर्तें पूरा करती हों। जैसे-महिला का दिल्ली का निवासी होना अनिवार्य है। यदि किसी महिला ने हाल ही में वोटर आईडी के लिए आवेदन किया है और वह बन गया है, तो वे इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं।
महिला सम्मान योजना के आवेदन के लिए क्या हैं शर्तें?
हालिया, अरविंद केजरीवाल ने यह भी ऐलान किया है कि यदि चुनावों के बाद, आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है, तो महिलाओं को मिलने वाली सहायता राशि 1000 रुपये से बढ़कर 2100 रुपये हो सकती है। योजना का लाभ पाने के लिए महिला के पास दिल्ली का वैलिड वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए। वह दिल्ली की स्थायी निवासी भी होनी चाहिए। जो महिलाएं इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करती हैं या उनका खुद का बिजनेस है। वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती हैं। सरकारी नौकरी में कार्यरत या पहले से किसी भी प्रकार की सरकारी पेंशन का लाभ ले रही महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। योजना का लाभ केवल 18 से 60 वर्ष की उम्र की महिलाओं को ही मिलेगा।
ये भी पढें-फ्लाइट में बैग का वजन 7 किलो से ज्यादा क्यों नहीं? जानें पूरी डिटेल्स
Last Updated Dec 25, 2024, 10:42 PM IST