Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone Idea ने हाल ही में मोबाइल टैरिफ बढ़ा दिए हैं। Vi कंपटीटर 4G ऑप्शन प्रदान करता है, जबकि जियो और एयरटेल ने 5G सर्विस शुरू की हैं। इस प्राईज हाईक ने यूजर्स के लिए 5G स्पीड तक पहुंचने का सबसे किफ़ायती तरीका ढूंढना और भी महत्वपूर्ण बना दिया है। आईए जानते हैं Airtel और Jio के मंथली एवं ईयरली अनलिमिटेल 5G प्लान की कौन सी स्कीमें यूजर्स के लिए ज्यादा बेनीफिट वाली साबित हो सकती हैं। 

Jio के सबसे किफायती मंथली 5G प्लान
Jio के सबसे किफायती मंथली प्लान की कीमत 349 रुपये है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और इसमें 2GB/परडे (कुल 56GB) डेटा मिलता है। सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS/ परडे का बेनीफिट मिलता है और साथ ही उन्हें फ्री अनलिमिटेड 5G का एक्सेस भी मिलता है। सब्सक्रिप्शन में JioTV, Jio Cinema और JioCloud शामिल हैं।

Jio के ईयरली 5G प्लान
Jio के सबसे किफायती ईयरली प्लान का रेट सब्सक्राइबर्स को 3599 रुपये है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है और इसमें 2.5GB/ दिन (कुल 912.5GB) डेटा मिलता है। सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS/दिन का बेनीफिट मिलता है और साथ ही फ्री अनलिमिटेड 5G तक पहुंच मिलती है। सब्सक्रिप्शन में JioTV, JioCinema और JioCloud शामिल हैं।

Airtel के सबसे किफायती मंथली 5G प्लान
Airtel के सबसे किफायती मंथली प्लान की कीमत 409 रुपये है। इस प्लान की वैलिडटी 28 दिनों की है, इसमें 2.5GB/दिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS/दिन का बेनीफिट मिलता है, साथ ही फ्री अनलिमिटेड 5G की सुविधा भी मिलती है। इस स्कीम के अन्य बेनीफिट्स में 28 दिनों के लिए Airtel स्ट्रीम प्ले (मुफ्त 20+ OTT), जिसमें सोनी लिव, लायंसगेट प्ले, फैनकोड, इरोस नाउ, होइचोई, मनोरमामैक्स, और Airtel स्ट्रीम प्ले पर कई अन्य, 1 फ्री हेलोट्यून (किसी भी गाने को फ्री हेलोट्यून के रूप में सेट करें) और विंक म्यूजिक शामिल हैं।

Airtel के सबसे किफायती ईयरली 5G प्लान
Airtel का सबसे किफ़ायती ईयरली प्लान 3599 रुपये का है और इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की है। इसमें 2GB पर डे डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन का लाभ मिलता है, साथ ही फ्री अनलिमिटेड 5G की सुविधा भी मिलती है।

 


ये भी पढ़ें...
लेटेस्ट ऑफरः Airtel के ये हैं 4 बेस्ट चीपेस्ट प्लान-मिलेगा 1 से 2.5 GB डेटा-और बहुत कुछ,वो भी 28 पूरे दिनों तक