Mobile Tracking Number: हाईटेक होती हमारी दिनचर्या का अहम हिस्सा बन चुके मोबाइल फोन के चोरी और छिनैती की घटनाएं भी समय के अनुसार बढ़ गई हैं। हालांकि समय-समय पर पुलिस मोबाइल रिकवरी सेल इस तरह के चोरी या फिर छीने गए मोबाइल हैंडसेटों की बरामदगी करता रहता है। गायब मोबाइल को खोजने के लिए सबसे जिस सबसे अहम ट्रिक का इस्तेमाल करता है, उसे हम IMEI नंबर कहते हैं। IMEI यानि इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आईडेंटिटी होता है। जो कभी बदला नहीं जा सकता है।

कैसे पता करें IMEI Number 
जिस तरह आम आदमी की पहचान के लिए आधार कार्ड में 12 अंकों का नंबर होता है, उसी तरह IMEI नंबर मोबाइल का 15 अंकों का एक यूनीक नंबर होता है। यह नंबर हर मोबाइल में अलग-अलग होता है। IMEI नंबर फोन के सीरियल नंबर से अलग होता है। किसी भी मोबाइल नंबर का IMEI Number पता करने के लिए  *#06# डायल करना होता है। इस नंबर को डायल करते ही स्क्रीन पर 2  IMEI Number आ जाएंगे। ये नंबर आपको मोबाइल फोन के डिब्‍बे में बार कोड के ऊपर और मोबाइल के बैटरी स्‍लॉट के ऊपर भी लिखा मिल जाएगा। कुछ स्मार्टफोन का IMEI नंबर सिम कार्ड ट्रे पर भी लिखा होता है। फोन की सेटिंग्स में About Phone में भी IMEI नंबर होता है।

 

ऐसे ट्रैक करें मोबाइल
अगर आपका मोबाइल गुम हो गया है तो IMEI Number के जरिए ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको Find my Device ( IMEI फोन ट्रैकर ऐप) डाउनलोड करना होगा। जो गूगल प्ले स्टोर पर मिलेगा। यह ऐप किसी भी फोन को ट्रैक करने में मदद करता है। मोबाइल को ट्रैक करने के लिए आपको IMEI नंबर,  फोन नंबर, लिंक्ड अकाउंट और इस तरह की अन्य जानकारियां भरनी होंगी। सारी जानकारियां भरने के बाद सबमिट की बटन पर क्लिक कर दें। उसके बाद फोन की ट्रैकिंग शुरू हो जाएगी। 

इन बातों का रखें ध्यान 
IMEI नंबर का उपयोग केवल GSM उपकरणों में किया जाता है। इनका इस्तेमाल मोबाइल नेटवर्क पर किसी डिवाइस की पहचान करने के लिए किया जाता है। इससे  डिवाइस के निर्माता कौन है और मॉडल नंबर क्या है, इसका भी पता लगाया जा सकता है। किसी का भी मोबाइल फोन वर्तमान में जरूरी दस्तावेज से लेकर बैंक डिटेल तक खजाना होता है। ऐसे में अगर किसी का फोन चोरी हो जाए तो सबसे पहले उसकी FIR रजिस्टर्ड करानी चाहिए। रिपोर्ट लिखाने पर भविष्य में अगर कोई आपके फोन का दुरुपयोग करता है, तो आपकों कानूनी रूप से बचने में मदद मिलती है। कंप्लेन रजिस्टर्ड कराने के बाद आप फोन को ट्रैक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें...
High BP को ऐसे करें कंट्रोल- ये 10 तरीके दिला सकते हैं साइलेंट किलर की दवाओं से मुक्ति