latest NPS New charges Rule: पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट ऑथोरिटी (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम को लेकर न्यू रूल जारी कर दिया है। अब CRA सिस्टम में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को शुरू कर दिया गया है। पीएफआरडीए की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि CRA सिस्टम में सभी सब्सक्राइबर्स और पक्षों के हितों की सुरक्षा के लिए ये फैसला लिया गया है।
latest NPS New charges Rule: पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट ऑथोरिटी (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम को लेकर न्यू रूल जारी कर दिया है। अब CRA सिस्टम में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को शुरू कर दिया गया है। पीएफआरडीए की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि CRA सिस्टम में सभी सब्सक्राइबर्स और पक्षों के हितों की सुरक्षा के लिए ये फैसला लिया गया है। अब CRA सिस्टम में आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन के जरिए ही लॉग इन किया जा सकेगा।
latest NPS New charges Rule के लिए PFRDA ने क्या कहा?
27 मार्च, 2024 को पीएफआरडीए ने 'एनपीएस आर्किटेक्चर एडवाइजरी, 2024 के तहत सरकारी नोडल कार्यालयों के लिए डिजिटल सिक्योरिटी प्रैक्टिस शीर्षक से एक न्यू सर्कुलर जारी किया था। सर्कुलर में डाक्यूमेंटों का डिजिटलीकरण और अपलोड करते समय CRA सिस्टम पर सब्सक्राइबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यान से पढ़ने काे कहा गया था। इस फार्म अनुसार इन्फारेमेशन और सब्सक्राइबर द्वारा प्रदान की गई verify KYC details को सपोर्टिंग ऑफिसियल वैलिड डाक्यूमेंट (OVD) और कर्मचारी के सेवा रिकॉर्ड में उपलब्ध इन्फारमेशन के साथ वेरीफाई किया जाना है।
latest NPS New charges Rule में क्या बढ़ जाएगी सिक्योरिटी?
1 अप्रैल 2024 से न्यू NPS रूल लागू कर दया गया। जारी सर्कुलर के मुताबिक पीएफआरडीए ने कहा है कि उसने एनपीएस आर्किटेक्चर की सुरक्षा में सुधार किया है। यह एक नई सिक्योरिटी लेयर लागू करके किया गया है जो आधार कार्ड बेस्ड टू फैक्टर प्रमाणीकरण प्रॉसेस है। 1 अप्रैल, 2024 को CRA सिस्टम में लॉग इन करने वाले सभी पासवर्ड-आधारित यूजर्स के लिए न्यू सर्टिफिकेशन सिस्टम प्रॉसेस आवश्यक होगा।
latest NPS New charges Rule में कब से शुरू होगा ये सुरक्षा फीचर?
PFRDA ने 25 अप्रैल 2024 के एक मास्टर सर्कुलर में कहा कि पीओपी के पास यूजराें के साथ फीस पर बातचीत करने का आप्शन जारी रहेगा, लेकिन निर्धारित मिनिमम और मैक्सिमम फीस स्ट्रक्चर के भीतर। सर्कुलर के मुताबिक न्यू लॉग इन प्रोसेस के तहत अब आप अपने मौजूदा यूजर आईडी और लॉग इन पासवर्ड के साथ आधार ऑथोंटिकेशन के जरिए ही लॉग इन कर सकते हैं।
latest NPS New charges Rule में लॉग इन सिस्टम क्यो बदला?
पीएफआपडीए द्वारा बताया गया कि केंद्र और राज्य सरकारों के तहत उनके संबद्ध ऑटोनोमस बॉडी सहित नोडल कार्यालय वर्तमान में एनपीएस लेनदेन के लिए केंद्रीय रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी (CRA) तक पहुंचने के लिए पासवर्ड-आधारित लॉगिन का उपयोग करते हैं। अब इसमें आधार ऑथेंटिकेशन का उपयोग होने से लॉग इन का पूरा सिस्टम और अधिक मजबूत और सुरक्षित हो जाएगा।
ये भी पढ़ें...
Stock Market के इन Top 10 Penny Shares पर सबकी नजर- और आपकी?...
Last Updated Apr 29, 2024, 1:11 PM IST