यूटिलिटी डेस्क। पेरिस ओलंपिक (Peris Olympic 2024) में विनेश फोगाट से देश गोल्ड की उम्मीद कर रहा था लेकिन उससे पहले ही बुरी खबर आ गई। दरअसल,ज्यादा वजन  होने के कारण फाइनल मुकाबले के लिए विनेश को अयोग्य (Vinesh Phogat Disqualified) साबित कर दिया गया।बुधवार को विनेश 50 KG फीमेल कैटेगिरी में मैच खेलने वाली थी हालांकि उससे पहले उनका वेट 100 ग्राम ज्यादा पाया गया जो उनके डिसक्वालिफाई होने की मुख्य वजह बनीं। 

क्या कहता है ओलंपिक कुश्ती का नियम (Paris Olympics 2024 Wrestling Rules for Weight) 

1) ओलंपिक में पहलवानों के वजन के लिए कुछ स्पेशल नियम बनाए हैं। जहां मैच से पहले उनका वजन होता है। वहीं अगर कोई रेसलर दो दिन लगातार बाउट खेलते हैं तो उन्हें दो दिन तक वजन करना होता हालांकि यहां पर नियम है कि जिस दिन बाउट होगा उस दिन पहलवान को सुबह वजन करना होगा। 

2) ज्यादातर वर्ग टूर्नामेंट दो दिन में आयोजित होते हैं,ऐसे में जो रेसलर फाइनल में पहुंचता है। उनका भी दो दिन तक वजन किया जाता है। जहां पहला वेट करने के लिए पहलवानों को 30 मिनट तक दूसरा वजन तौलने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाता है। 

3) वेट करने के बाद खिलाड़ियों का मेडिकल चेकअफ होता है,साथ ही ये देखा जाता है कि उनके नाखून कटे हैं या नही,साथ ही वेट की दौरान रेसलर को सिर्फ सिंगलेट पहनना होता है। जिसके बाद नेक्स्ट डे का टेस्ट कराया जाता है। जो 15 मिनट का होता है। रिपोर्ट्स के अनुसार विनेश का वजन एक दिन में 100 ग्राम में बढ़ गया था,जिस वजह से वह अयोग्य साबित हुईं।

4) दो दिन वजन करने के दौरान चाहे वह 30 मिनट का हो या फिर 15 मिनट का इस दौरान पहलवान बारी-बारी जितनी बार चाहें वजन तौल सकते हैं। यहां पर कई बार वेट चेक पर पाबंदी नहीं है। 

5) वजन नापने के लिए रेफरी को ये सुनिश्चित करना होगा कि पहलवान अपनी वेट कैटिगिरी की आवश्यकताओं के साथ अनुच्छेद 5 के रूल्स को पूरा करते हैं। यदि कोई पहलवान गलत ड्रेस में वजन करने आता है तो ये रेफरी उन्हें वजन नहीं तौलने देंगे।

6) यदि कोई एथलीट वजन तौलने के लिए नहीं आता है या फिर उसका वजन कैटेगिरी से ज्यादा पाया जाता है,तो उसे अयोग्य करार दिया जाएगा और उसे बिना किसी रैकिंग और मेडल के अंतिम स्थान पर रखा जाएगा। विनेश फौगाट के साथ यही हुआ है। उनका वेट वजन के तौर ज्यादा पाया गया और वह डिसक्वालीफाई हो गईं। अब उन्हें कोई भी मेडल नहीं मिलेगा। 

ये भी पढ़ें- सरकारी स्कीम्स: LIC ने एक साथ लॉन्च किए 4 नए प्लान, अब पॉलिसी होल्डर को मिलेगी ये सुविधा