Petrol Diesel Price Today: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी 15 जुलाई को देश के सभी राज्यों के लिए पेट्रोल और डीजल के रेट अपडेट कर दिए हैं। आज देश के कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के रेट में कमी आई है, लेकिन कुछ राज्यों में पेट्रोल और डीजल की रेट में बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में गाड़ी की टंकी भरवाने से पहले जान लें कि आपके शहर में आज पेट्रोल और डीजल किस कीमत पर मिल रहा है। तो आइए जानते हैं देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल का ताजा रेट क्या है…

मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल के आज के रेट

  • 1. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
  • 2. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
  • 3. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.94 रुपये और डीजल की कीमत 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
  • 4. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।

बिहार समेत इन राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल 
स्टेट लेवल पर बात करें तो 15 जुलाई 2024 को बिहार में पेट्रोल में 5 पैसे की गिरावट के साथ 107.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 5 पैसे की गिरावट के साथ 93.84 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। यूपी में पेट्रोल 21 पैसे की गिरावट के साथ 94.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 24 पैसे की गिरावट के साथ 87.55 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

इन स्टेट्स में जाने पेट्रोल-डीजल के रेट
वहीं महाराष्ट्र में भी पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ है। यहां पेट्रोल की कीमत 10 पैसे घटकर 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 9 पैसे घटकर 90.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी की गई है। वहीं गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब और तमिलनाडु में पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है।

इन तरीकों से भी जान सकते हैं पेट्रोल डीजल के रेट 
SMS के जरिए जानें पेट्रोल और डीजल के दाम आप घर बैठे SMS के जरिए पेट्रोल और डीजल के रेट  जान सकते हैं। इसके लिए अगर आप इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें। अगर आप BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल की ताजा रेट जान सकते हैं। वहीं, अगर आप HPCL के ग्राहक हैं तो HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं।

 


ये भी पढ़े...
फर्जी है ये वेबसाइट, नौकरी के लिए मांग रही थी 1675 रु. फीस, सरकार ने कहा- गलती से भी मत करना क्लिक