यूटिलिटी डेस्क। देश में ऐसे करोड़ों ऐसे घर हैं जहां रहने वाले लोग पैसे की कमी के कारण उसका नवीनीकरण नहीं करा पा रहे हैं। कई बार तो उन्हें ऐसे घर पर रहना पड़ता है जो बरसात में बिल्कुल ढहने की कगार पर खड़ा होता है। ऐसे में अगर आप हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं और घर की मरम्मत कराने के लिए पैसा नहीं तो राज्य सरकार अंबेडकर अवास नवीनीकरण योजना (Ambedkar Awas Navinikarn Scheme) के जरिए लोगों की मदद कर रही है। 

1) कैसे उठाएं अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना का लाभ (How to Get Benefit of Ambedkar Awas Navinikarn Yojana) 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए शख्स का हरियाणा का निवासी होना जरूरी है। आवेदन का गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली लिस्ट में होना चाहिए। वहीं आवेदन का नाम पर घर हो चाहिए। घर लगभग 10 साल पुराना हो तभी मरम्मत हो सकेगी। वहीं अगर आप पहले योजना का अनुदान ले चुके हैं तो दोबारा इसका लाभ नहीं उठा सकते हैं। वहीं अगर इन सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो योजना ते तहत आवेदक को 80 लाख रुपए की रकम दी जाती है। जिससे वह घर का नवीनीकरण करा सकते हैं। 

2) अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के दस्तावेज (Important Documents for Ambedkar Awas Navinikarn Yojana)

यदि हरियाणा सरकार की अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना का लाभ उठाना है तो आपके पास आधार कार्ड,आईडी कार्ड,घर के कागज, बैंक डिटेल,डॉक्यूमेंट, पासपोर्ट साइज फोटो और जाति प्रमाण होना चाहिए। इसके साथ ही घर के किसी सदस्य के पास जमीन-जायदाद है तो उसकी जानकारी भी देनी होती है। 

3) कैसे करे योजना के लिए आवेदन (Ambedkar Awas Navinikarn Yojana Apply0)

योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले saralharyana.gov.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर लॉगिन कर पोटर्ल पर New User पर क्लिक कर खुद को रिजस्टर करना होगा। फिर ऑफिशियल साइट पर लॉगिन करें। अब आपके सामने आवेदन फॉर्मआजाएगा। जहां सारी जानकारी भरते हुए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें। दस्तावेजों के साथ आपको 30 रुपए की पेमेंट भी करनी होगी। 

ये भी पढ़ें- NPS एकाउंट से विड्राल के लिए बदल गए रूल्स-जानते हैं क्या आप- नहीं पता तो यहां देखें रूल एंड रेगुलेशन