नई दिल्ली। PM किसान सम्मान निधि की 17 वीं किस्त जारी हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जून को अपने वाराणसी प्रवास के दौरान DBT के माध्यम से किसानों के बैंक एकाउंट में डायरेक्ट 2000 रुपए ट्रांसफर किए थे। ज्यादातर किसानों को सम्मान निधि का पैसा मिल चुका है लेकिन कई ऐसे किसान हैं, जिनका 17वीं किस्त का पैसा नहीं आया है। उनकी किसी न किसी भूल की वजह से 17वीं किस्त का पैसा अटक गया है। जिससे वह परेशान हैं। अगर आप भी उसमें शामिल हैं, तो ये काम पूरा करके अभी भी आप अपनी 17वीं किश्त की किसान सम्मान निधि पास सकते हैं। 

 

अब तक इतनी किश्तें जारी कर चुकी है सेंट्रल गर्वनमेंट 
किसानों की आर्थिक मदद के लिए सेंट्रल गर्वनमेंट की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस स्कीम के के तहत किसानों ( Farmer ) को सालाना 6 हजार रुपये 3 बराबर किश्तों में दिए जाते हैं। हर 4 महीने में 2 हजार रुपये की किस्त DBT के जरिए डायरेक्ट एकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। 

 

क्या अभी भी मिल सकती है पीएम किसान सम्मा निधि की किस्त?
किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त से 9.26 करोड़ पात्र किसानों ( Farmer ) को लाभ मिला। जिस पर सरकार ने 20,000 करोड़ रुपये खर्च किए। अगर आपकी 17वीं किस्त अभी तक नहीं आई तो आप बिना किसी देरी के किस्त में आने वाली अड़चन दूर करके अपने सम्मान निधि के 2000 रुपए पा सकते हैं। इसके लिए आपकों ये काम कराने जरूरी हैं।

 

eKYC न कराने पर नहीं मिलेगी सम्मान निधि
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने के लिए सभी को eKYC कराना जरूरी है। जिन्होंने eKYC नहीं कराया है तो आपकी 17वीं किस्त नहीं आएगी। इसलिए फटाफट अपनी eKYC करा लें। 

भूमि वेरिफिकेशन कराना भी है अनिवार्य 
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए eKYC के साथ-साथ भू अभिलेख वेरिफिकेशन कराना भी जरूरी है। गर्वनमेंट ने स्पष्ट कहा है कि जिनका भूलेख वेरिफिकेशन नहीं हुआ होगा, उन्हें किसान सम्मान निधि का  पैसा नहीं मिलेगा। 

 

PM किसान सम्मान निधि न मिलने की ये भी हो सकती है वजह
eKYC और भूमि वेरिफिकेशन के अलावा किसानों ( Farmer ) को योजना की अगली किस्त न मिलने के कुछ और कारण भी हो सकते हैं। जैसे कि अगर आपका आधार कार्ड आपके बैंक से लिंक नहीं है, तो भी आपकी पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त रुक सकती है। या फिर अगर आपने योजना के लिए एप्लीकेशन में बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर, लिंग, नाम  में से कुछ भी गलत फिल किया है, तब भी सम्मान निधि का पैसा नहीं आएगा। 

 

...तो आ जाएगा किसान सम्मान निधि का पैसा 
अगर आपने बताए गए इन कामों में से कोई भी काम नहीं किया है तो आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा । आप अगर उक्त सभी प्रॉसेस क्लीयर कर देते हैं तो आपकी 17वीं किस्त अभी भी आ सकती है। क्योकि पीएम किसान सम्मान निधि का प्रॉसेस पूरा करने के बाद राज्य सरकार आपका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की लिस्ट में शामिल करने के लिए सेंट्रल गर्वनमेंट को भेज देगी, जिसके बाद आपको अपनी लंबित किस्त मिल जाएगी।

 


ये भी पढ़ें...
Good News: OnePlus समर लॉन्च इवेंट का ऐलान, इस दिन लॉन्च होगा OnePlus Nord 4 5G फोन