PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी 2025 को 19वीं किस्त जारी करेंगे। इस दौरान किसानों के बैंक खातों में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। पीएम मोदी भागलपुर, बिहार से इस किस्त को किसानों के बैंक खातों में डायरेक्ट ट्रांसफर करेंगे। पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, यह राशि डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से किसानों तक पहुंचेगी।

PM Kisan Yojana: क्या है यह योजना?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना 2019 में शुरू की गई थी, जिसके तहत सरकार हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता किसानों को प्रदान करती है। यह राशि तीन बराबर किस्तों में (₹2,000 प्रति किस्त) किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है।

PM Kisan Yojana के लाभ

  • सभी पात्र किसानों को वित्तीय सहायता
  • डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भुगतान
  • किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाना
  • सरल आवेदन प्रक्रिया और पारदर्शी भुगतान

यह भी पढ़ें...Post Office Special Scheme: हर दिन ₹70 बचाकर पाएं 15 साल में ₹6.78 लाख, जानें पूरी डिटेल

कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?

  • किसान को सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
  • अगर कोई आयकरदाता (Income Tax Payer) है, तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • परिवार के केवल एक सदस्य को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • E-KYC पूरा नहीं करने वाले किसानों की किस्त अटक सकती है।

कैसे चेक करें PM Kisan की 19वीं किस्त का स्टेटस?

  • PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं।
  •  ‘किसान कॉर्नर’ सेक्शन में ‘लाभार्थी स्थिति’ (Beneficiary Status) पर क्लिक करें।
  • अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें।
  • ‘डेटा प्राप्त करें’ (Get Data) पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर आपकी 19वीं किस्त की जानकारी दिख जाएगी।

समस्या होने पर कहां करें संपर्क?
अगर किसानों को योजना से संबंधित कोई समस्या आती है, तो वे PM Kisan हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं:

  • कांटेक्ट नंबर: 155261 / 1800115526 (टोल-फ्री) / 011-23381092
  • ईमेल: pmkisan-ict@gov.in

कब तक मिलेगा PM Kisan का लाभ?
सरकार ने फिलहाल PM Kisan Yojana की अवधि बढ़ाने या नई शर्तें जोड़ने की कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन पात्र किसान इस योजना का लाभ आगे भी लेते रहेंगे, बशर्ते वे सभी शर्तों को पूरा करें और अपना E-KYC अपडेट रखें।

यह भी पढ़ें... अब तक की सबसे बड़ी डिजिटल स्ट्राइक: जानिए बैन हुए 119 ऐप्स की पूरी लिस्ट