Post Office MIS 2024: कई बार आपके पास एकमुश्त रकम होती है, लेकिन कोई रेगुलर इनकम का जरिया नहीं होता। रिटायरमेंट के बाद बुढ़ापे में अक्सर लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगों को रेगुलर इनकम के लिए सरकार ने कई तरह की स्कीमें तैयार की हैं। इन्हीं में से एक Post Office Monthly Income Scheme है। इस स्कीम के नाम से ही आप समझ गए होंगे कि इससे हर महीने इनकम होने वाली है।

पोस्ट ऑफिस MIS स्कीम में कैसे मिलता है इंटरेस्ट रेट?
यह एक डिपॉजिट स्कीम है, जिसमें हर महीने इंटरेस्ट मिलता है। इस स्कीम में सिंगल और ज्वाइंट दोनों अकाउंट खोलने की सुविधा मिलती है। अगर आप रिटायरमेंट के बाद इस स्कीम के जरिए इनकम पाना चाहते हैं, तो अपनी पत्नी के साथ अकाउंट खोलें। ज्वाइंट अकाउंट में इन्वेस्ट लिमिट ज्यादा होती है। ऐसे में आप घर बैठे इस स्कीम से 5 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं। जानिए कैसे?

ज्वाइंट अकाउंट में कितना जमा किया जा सकता है पैसा?
पोस्ट ऑफिस एमआईएस स्कीम में एकमुश्त जमा (Lump Sum Deposit) पर मंथली इनकम होती है। इसमें आप सिंगल अकाउंट में 9 लाख और ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये तक डिपॉजिट कर सकते हैं। फिलहाल इस स्कीम पर 7.4 फीसदी के रेट से इंटरेस्ट मिलता है। जाहिर है, यदि ज्यादा डिपॉजिट होगा तो इनकम भी ज्यादा होगी। इस स्कीम में आप पत्नी के अलावा भाई या किसी अन्य फैमिली मेंबर के साथ भी ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं। चूंकि पति-पत्नी की ज्वाइंट इनकम एक ही फैमिली का हिस्सा है, इसलिए ज्यादा बेनीफिट के लिए पत्नी के साथ अकाउंट ओपेन करना उचित रहता है।

पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम में 5 साल में कितनी होगी अर्निंग
यदि आप अपनी पत्नी के साथ मिलकर इसमें 15 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको 7.4%  इंटरेस्ट रेट के हिसाब से हर महीने 9,250 रुपये की इनकम होगी। इस तरह एक साल में 1,11,000 रुपये की गारंटीड इरकम होगी। 1,11,000 x 5 = 5,55,000 यानि आप दोनों को सिर्फ इंटरेस्ट से 5 साल में 5,55,000 रुपये की कमाई होगी।

MIS स्कीम में 9 लाख के निवेश पर मिलता है कितना ब्याज?
यदि आप इस अकाउंट को सिंगल खोलते हैं तो आप मैक्सिमम 9 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। ऐसे में हर महीने 5,550 रुपये ब्याज मिलेगी। एक साल में 66,600 रुपये ब्याज पा सकते हैं। 5 साल में कुल 3,33,000 रुपये ब्याज के तौर पर कमाए जा सकते हैं। 5 साल बाद डिपॉजिट एमाउंट वापस मिल जाता है। 5 साल बाद जमा राशि निकाल सकते हैं। अगर आप आगे भी इसका लाभ उठाना चाहते हैं, तो मैच्योरिटी के बाद नया अकाउंट ओपेन करना होगा। 

कौन खोल सकता है MIS अकाउंट?
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS) में देश का कोई भी नागरिक अकाउंट खोल सकता है। अकाउंट बच्चे के नाम पर भी खोला जा सकता है। 10 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए  उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक उसके नाम पर अकाउंट खोल सकते हैं। जब बच्चा 10 साल का हो जाता है तो उसे खुद अकाउंट ऑपरेट करने का अधिकार मिल जाता है। MIS अकाउंट के लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट होना चाहिए। ID प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड देना अनिवार्य है।

 


ये भी पढ़ें...
Oops!... तो Airtel, Jio और Vi के रिचार्ज प्लान रेट बढ़ाने के पीछे थी ये वजह- यहां पढ़ें गर्वनमेंट ने क्या कहा?