अगर आपको एफडीआर से ज्यादा रिटर्न चाहिए तो आपके लिए पोस्ट आफिस की ये शानदार स्कीम काफी कारगर साबित हो सकती है। 100 परसेंट गारंटी रिटर्न के साथ ज्यादा ब्याज देनें वाली इस स्कीम में लोग बढ़-चढ़कर इन्वेस्ट कर रहे हैं, क्योकि  5 साल की FD के मुकाबले इस स्कीम में ज्‍यादा ब्‍याज का लाभ मिलता है।  

Post Office NSC कितने प्रतिशत मिलता है ब्याज?
पोस्ट आफिस में यूं तो कई बचत योजनाएं संचालित की जा रही है। हर कैटेगरी के स्कीमे चल रही हैं। उन्हीं में से 5 साल की इस एक स्कीम में पैसा इन्वेस्ट करने वालों को एफडी की अपेक्षा ज्यादा लाभ मिल रहा है। पोस्‍ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)  नाम से चल रही ये स्कीम भी एफडी की तरह ही सेविंग सर्टिफिकेट है। जिसमें 5 साल में मेच्योरिटी होती है। वर्तमान में इस स्‍कीम में 7.7 फीसदी इंटरेस्ट मिल रहा है। 

Post Office NSC: FD में कहां-कितना मिलता है ब्याज?
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट  (NSC) में इन्वेस्टमेंट करने वालों के लिए लाभदायक विकल्प है। पोस्ट आफिस की FD में इन्वेस्ट करने वपर 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलता है। जबकि पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बीओआई बैंक FD पर 6.5 प्रतिशत की रेट से ब्याज दे रही हैं।  HDFC और ICICI बैंक  7% का इंटरेस्ट रेट एफडी पर दे रही हैं। 

Post Office NSC में कितन कर सकते हैं इन्वेस्ट? 
यूं तो पोस्ट ऑफिस की FD पर बैंकों की अपेक्षा ज्यादा ब्याज मिल रहा है, लेकिन नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में पोस्ट आफिस की FD से भी ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। नेशनल सेविंग स्कीम के तहत कम से कम 1000 रुपये और 100 मल्‍टीपल में इन्वेस्ट कर किया जा सकता है। हाईएस्ट इन्वेस्ट की कोई सीमा नहीं तय की गई है। 5 ईयर स्कीम में सालाना आधार पर ब्‍याज की कम्‍पाउडिंग की जाती है और मेच्योरिटी पर 100 परसेंट गारंटीड रिटर्न मिलता है।  

Post Office NSC में टैक्‍स छूट का कितना मिलता है लाभ?
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) स्‍कीम के अंतर्गत 10 साल से ऊपर के बच्चों के नाम भी NSC खरीद सकता है। साथ ही 2 या 3 लोग मिलकर ज्वाइंट एकाउंट में भी NSC में इन्वेस्ट कर सकते हैं। इसमें इन्वेस्ट करने के लिए भारत का निवासी होना अनिवार्य है। अपने नजदीकी पोस्‍ट ऑफिस ब्रांच में जाकर NSC सार्टिफिकेट खरीदा जा सकता है। NSC सार्टिफिकेट खरीदने पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये ईयरली इन्वेस्ट किया जा सकता है। इसमें कोई टैक्स देय नहीं होता। 


ये भी पढ़ें...
India Post Payment Bank: कम इंटरेस्ट रेट पर चाहिए कर्ज-यहां करें फौरन अप्लाई- 5 मिनट में मिलेगा 50 हजार का लोन