PM Awas Yojana Eligibility: PM आवास योजना उन लोगों के लिए सेंट्रल गर्वनमेंट की स्कीम हैं जो अपनी हाड़तोड़ मेहनत के बावजूद अपने और परिवार के लिए एक छत नहीं बना पाते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार की ओर से कुछ पात्रताएं निर्धारित की गईं।
PM Awas Yojana Eligibility: PM आवास योजना उन लोगों के लिए सेंट्रल गर्वनमेंट की स्कीम हैं जो अपनी हाड़तोड़ मेहनत के बावजूद अपने और परिवार के लिए एक छत नहीं बना पाते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार की ओर से कुछ पात्रताएं निर्धारित की गईं। इन पात्रताओं को लेकर जानकारी न होने या अधूरी जानकारी होने की वजह से लोगों को बहुत परेशानी होती है। इन्हीं सवालों में से एक सवाल ये है कि क्या दो सगे भाईयों को PM आवास योजना का लाभ मिल सकता है। और अगर मिल सकता है तो कैसे? आईए इसके बारे में जानते हैं।
कब शुरू हुई पीएम आवास योजना?
केंद्र में सत्तासीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गर्वनमेंट ने वर्ष 2017 में गरीब परिवारों के लिए PM आवास योजना लांच की थी। जिसका मकसद देश के हर व्यक्ति को पक्का मकान देना है। इस योजना के तहत सरकार या तो पक्का मकान बनाकर देती है या फिर मकान बनाने के लिए आर्थिक मदद करती है।
क्या है पीएम आवास योजना के लिए पात्रता?
पीएम आवास योजना का लाभ सबको नहीं मिलता। इसके लिए गर्वनमेंट ने क्राइटेरिया तय कर रखी है। इस स्कीम का लाभ सिर्फ उन लोगों को मिलता है, जिनके पास अपना मकान नहीं होता। गर्वनमेंट जॉब करने वालों को भी इसका लाभ नहीं मिल सकता है। इसके अलावा EWS और LIG कैटेगरी में आने वाली फेमिली की मुखिया महिलाओं को इस स्कीम का लाभ मिल सकता है। EWS कैटेगरी के तहत जिनकी इनकम 3 लाख रुपए वार्षिक से कम होती है, उन्हें ही इसका लाभ मिलता है।
क्या दो सगे भाइयों को मिल सकता है पीएम आवास योजना का लाभ?
पीएम आवास योजना का लाभ दो सगे भाइयों के मिलने का जवाब है कि हां मिल सकता है, बशर्तें दोनों भाई इसके लिए तय की गई पात्रता को पूरी करते हों। दोनों भाइयों के परिवार अलग-अलग रहते हों। दोनों का राशन कार्ड अलग-अलग बना हो, साथ ही दोनों भाइयों को योजना की अन्य पात्रता भी पूरी करनी होगी। जैसे उनके पास पहले से कोई घर न हो, फैमिली में कोई गर्वनमेंट एंप्लाई न हो। अगर EWS स्कीम से महिला मुखिया हो तो इनकम सालाना 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें...
CBSE ने चुनिंदा स्टूडेंटों को दिया ये सुनहरा मौका- परफार्मेंस इंप्रूवमेंट करने के लिए तुरंत ऐसे करें अप्लाई
Last Updated Jun 1, 2024, 6:08 PM IST