यूटिलिटी डेस्क। केंद्र सरकार गरीब तबके और जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इन्हीं में से एक है प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana)। इस योजना के तहत सेविंग एकाउंट पर ज्यादा लाभ दिया जाता है। वहीं इस स्कीम को लेकर नये आंकड़ों के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारण का बयान सामने आया है। जहां उन्होंने राज्यभा में कहा कि जन धन अकाउंट के साथ बेसिक खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है।  बैंक केवल उन मामलों में जुर्माना लगाते हैं जब ग्राहक अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस मेनटेन नहीं करते हैं। उन्होंने ये जवाब 8500 करोड़ ग्राहकों से मिनिमम बैलेंस न रखने पर जुर्माना वसूलने के सवाल पर दिया। वहीं दूसरी ओर सरकार ने साफ किया कि पीएम जन धन खातों की संख्या 52.81 करोड़ हो गई है। 

2014 में केंद्र सरकार ने शुरू की थी योजना ( PM Jan Dhan Yojana 2024) 

बता दें, केंद्र सरकार  ने 2014 में प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की थी। जिसका उद्देश्य देश के हर वर्ग के तबके तक बैंक सुविधा मुहैया कराना है। ये स्कीम केवल लाभार्थियों को जीरो बैलेंस सुविधा ही नहीं उपलब्ध नहीं कराती बल्कि कई अन्य सुविधाएं भी मिलती है। जैसे लाभार्थियों को 1 लाख तक का एक्सीडेंट इंश्योरेंस, 30 हजार लाइव कवर, और डिपॉजिट राशि पर ब्याज मिलना। ये सभी सुविधाए योजना के अंतर्गत मिलती है।

पीएम जन धन योजना में हिस्सेदारी ( Participation in PM Jan Dhan Yojana) 

पीएम जन धन योजना का लाभ ग्रामीण ज्यादा उठा रहे हैं। सरकार द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार,खोले गए कुल खातों में से 60% ग्रामीण क्षेत्रों में और 40% शहरी क्षेत्रों में हैं। वहीं योजना में महिलाओं की हिस्सेदारी लगभग 55.6 फीसदी है। महिलाओं के जन धन खातों में 29.37 करोड़ डिपॉजिट हैं। ग्रामीण और रूरल एरियाज में 66.6 फीसदी यानी 35.15 करोड़ जन धन खाते खुले हैं।  जबकि कुल जनधन खातों में जमा राशि 1,72,848 करोड़ रुपये से अधिक है। 

पीएम जन धन योजना के लाभ (Benefits of PM Jan Dhan Yojana) 

1) इस योजना का लाभ केवल वहीं लोग उठा सकते हैं जिनके पास बैकिंग सुविधा नहीं है। 
2) योजना के तहत खाता खुलवाने पर 1 लाख तक एक्सीडेंट बीमा प्रदान किया जाता है। 
3) हर परिवार के किसी एक अकाउंट में 5 हजार रुपए ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है। 
4) पीएम जन धन योजना में मृत्यू होने पर 30 हजार का बीमा कवर भी मिलता है। 

पीएम जन धन योजना ऑनलाइन अप्लाई-डॉक्यूमेंट ( PM Jan Dhan Yojana Online Apply-Important Document) 

इस योजना का लाभ केवल उन्हें मिलता है जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है। अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो https://pmjdy.gov.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। वहीं स्कीम का लाभ उठाना है तो आवेदक के पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, निवास प्रमाण के साथ पासपोर्ट साइज फोटो होना बेहद जरूरी है। 

ये भी पढ़ें- सरकारी स्कीम्स: LIC ने एक साथ लॉन्च किए 4 नए प्लान, अब पॉलिसी होल्डर को मिलेगी ये सुविधा