प्रयागराज जंक्शन आने वाली 24 एक्सप्रेस ट्रेनें 27 अप्रैल से 11 जून तक दूसरे जंक्शन पर जाएंगी। करीब 45 दिन का ये डायवर्जन शनिवार से ही लागू हो गया, जो लगभग 11 जून तक जारी रहेगा। कार्य की प्रगति के मुताबिक कार्य की समयसीमा घटाई बढ़ाई जा सकती है।

प्रयागराज जंक्शन आने वाली 24 एक्सप्रेस ट्रेनें 27 अप्रैल से 11 जून तक दूसरे जंक्शन पर जाएंगी। करीब 45 दिन का ये डायवर्जन शनिवार से ही लागू हो गया, जो लगभग 11 जून तक जारी रहेगा। कार्य की प्रगति के मुताबिक कार्य की समयसीमा घटाई बढ़ाई जा सकती है। इस डायवर्जन से प्रयागराज जंक्शन आने जाने वाले लोगों को थोड़ी दिक्कत उठानी पड़ेगी, क्योकि छिवकी जंक्शन प्रयागराज जंक्शन से करीब 10 किमी दूर नैनी क्षेत्र में है। 
इस गर्मी में यात्रियों की बढ़ेगी फजीहत 
गर्मी की छुट्टियों में बाहर से प्रयागराज आने और यहां से बाहर जाने की योजना बनाने वालों  के लिए बुरी खबर है। रेलवे ने अगले वर्ष होने वाले महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7-8 पर पिलर का निर्माण करा रहा है। महाकुंभ की वजह से जंक्शन के पुर्ननिर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी के मद्देनजर लंबी दूरी की 24 जोड़ी एक्सप्रेस टेनें को करीब डेढ़ महीने के लिए प्रयागराज जंक्शन से छिवकी जंक्शन के लिए शिफ्ट किया गा है। 
किस रूट के ट्रेनों की हुई है शिफ्टिंग 
रेलवे की ओर से बताया गया है कि उम्मीद की जा रही है कि निर्माण कार्य 11 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद ही इन ट्रेनों का संचालन प्रयागराज जंक्शन से शुरू हो पाएगा। जिन ट्रेनों को प्रयागराज से छिवकी जंक्शन  शिफ्ट किया जाएगा, उनमें अधिकांशत: मुम्बई, पुणे, अहमदाबाद और दिल्ली रूट की एक्सप्रेस ट्रेने हैं।

प्रयागराज से छिवकी जंक्शन जाने वाली ट्रेनें

क्रम संख्याट्रेनों का नाम-नंबरकब से कब तक
115559 दरभंगा-अहमदाबाद01 मई से 05 जून
215560 अहमदाबाद-दरभंगा03 मई से 07 जून
315018 गोरखपुर-एलटीटी काशी एक्सप्रेस28 अप्रैल से 11 जून
415017 एलटीटी-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस27 अप्रैल से 10 जून
515267 रक्सौल-एलटीटी27 अप्रैल से 08 जून
615268 एलटीटी-रक्सौल29 अप्रैल से 10 जून
711037 पुणे-गोरखपुर02 मई से 06 जून
811038 गोरखपुर-पुणे04 मई से 08 जून
911033 पुणे-दरभंगा01 मई से 05 जून
1011034 दरभंगा-पुणे03 मई से 07 जून
1118609 रांची-एलटीटी01 मई से 05 जून
1218610 एलटीटी-रांची03 मई से 07 जून
1312381 हावड़ा-नई दिल्ली28 अप्रैल से 09 जून
1412382 नई दिल्ली-हावड़ा29 अप्रैल से 10 जून
1522131 पुणे-बनारस ज्ञानगंगा एक्सप्रेस29 अप्रैल से 10 जून
1622132 बनारस-पुणे ज्ञानगंगा एक्सप्रेस01 मई से 05 जून
1719421 अहमदाबाद-पटना28 अप्रैल से 09 जून
1819422 पटना-अहमदाबाद30 अप्रैल से 11 जून
1901025 दादर-बलिया29 अप्रैल से 10 जून
2001026 बलिया-दादर28 अप्रैल से 09 जून
2101027 दादर-बलिया27 अप्रैल से 09 जून
2201028 बलिया-दादर27 अप्रैल से 11 जून
2307651 जालना-छपरा01 मई से 05 जून
2407652 छपरा-जालना03 मई से 07 जून
   

 

ये भी पढ़ें...
IT क्षेत्र में काम करने के इच्छुक युवाओं के लिए Good News- ये दिग्गज कंपनी देगी 10,000 फ्रेशर को मौका