Prepaid Mobile Recharge Plan: आज के समय में हर कोई कम पैसे खर्च करके ज्यादा इंटरनेट पाना चाहता है। इंटरनेट की इसी जरूरत को देखते हुए सभी टेलीकॉम कंपनियां ज्यादा से ज्यादा डेटा वाले प्लान पेश कर रही हैं, लेकिन फिर भी इस रेस में सरकारी टेलीकाम कंपनी BSNL दूसरी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से आगे है, क्योंकि BSNL कम कीमत में ज्यादा डेटा दे रही है। आज हम आपको BSNL के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो 600 रुपये से कम में रोजाना 5GB डेटा देता है। खास बात यह है कि BSNL के इस प्लान के सामने वोडाफोन (Vi) और एयरटेल के प्लान काफी फीके हैं।

BSNL का प्लान 599 
BSNL के इस प्लान में यूजर्स को परडे 5GB डेटा मिलता है। यह प्लान 84 दिनों के लिए वैलिड है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और परडे 100 SMS मिलते हैं। खास बात यह है कि इस प्लान में रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक अनलिमिटेड फ्री डेटा भी मिलता है। इसके अलावा आपको फ्री कॉलरट्यून और ज़िंग ऐप सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Vi का प्लान 599
Vi और रिलायंस जियो, ये दोनों कंपनियां 599 रुपये वाला प्लान ऑफर करती हैं। Vi के 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 70 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और परडे 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान में Vi हीरो अनलिमिटेड बेनिफिट्स मिलते हैं, जिसमें डेटा डिलाइट, वीकेंड रोलओवर और बिंज ऑल नाइट ऑफर शामिल हैं।

Airtel का प्लान 599
एयरटेल के 599 रुपये वाले प्लान में हर दिन 3GB डेटा मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस पैक में हर दिन 100 फ्री SMS मिलते हैं। एयरटेल और दूसरे नेटवर्क की वॉयस कॉलिंग मिनट अनलिमिटेड हैं। अतिरिक्त फायदों की बात करें तो ग्राहकों को 1 साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार वीआईपी का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन फ्री है। इसके अलावा एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में हेलोट्यून्स, शॉ एकेडमी का 1 साल का फ्री ऑनलाइन कोर्स और फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक जैसे ऑफर दिए जाते हैं।

 


ये भी पढ़ें...
रिटेन एग्जाम के बिना NHAI में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 215000 रुपये तक मिलेगी सैलरी- यहां देखे डिटेल