HLL Recruitment 2024: हिंदुस्तान लेटेक्स लिमिटेड लाइफकेयर लिमिटेड (पूर्व में हिंदुस्तान लेटेक्स लिमिटेड) ने प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, एडमिन असिस्टेंट, सेंटर मैनेजर, अकाउंट्स ऑफिसर और अन्य जैसे 1217 पदों के लिए एप्लीकेशन स्वीकार करना शुरू कर दिया है। ये पोस्ट कैंडिडेट्स के विविध अनुभव के स्तर और एजूकेशनल बैकग्राउंड के आधार पर एक फिक्स टर्म के कांट्रैक्ट के आधार पर दिए जाते हैं।

HLL Recruitment 2024 की पोस्टों पर अप्लाई करने के लिए फॉलों करें ये स्टेप

  • 1. ऑफिसियल नोटिफिकेशन के मुताबिक "www.lifecarehll.com/careers पर जाएं।
  • 2. डाक/ईमेल/कंपनी वेबसाइट/नौकरी द्वारा एप्लीकेशन जमा करने की लास्ट डेट 17 जुलाई या उससे पहले है।
  • 3. डाक या ईमेल द्वारा अप्लाई करने के लिए, हमारी वेबसाइट से खाली एप्लीकेशन फार्म डाउनलोड करें।
  • 4. भरे हुए एप्लीकेशन को आवश्यक योग्यता, अनुभव और अन्य डाक्यूमेंट के साथ डाक द्वारा नीचे दिए गए एड्रेस पर DGM (HR) को भेजें।
  • 5. लिफाफे पर 'पोस्ट के लिए अप्लाई किया गया है ...' मार्क्स करें।
  • 6. कैंडिडेट एप्लीकेशन फार्म को स्कैन करके ईमेल के माध्यम से hrmarketing@lifecarehll.com पर भेज सकते हैं।

HLL भर्ती 2024 के लिए पोस्ट और ग्रॉस सेलरी कितनी है?

  • 1. असिस्टेंट डायलिसिस टेक्नीशियन: 24,219 रुपये
  • 2. जूनियर डायलिसिस टेक्नीशियन: 29,808 रुपये
  • 3. डायलिसिस टेक्नीशियन: 35,397 रुपये
  • 4. सीनियर डायलिसिस टेक्नीशियन: 53,096 रुपये
  • 5. एडमिन असिस्टेंट: 29,808 रुपये
  • 6. एकाउंटेट ऑफिसर्स: 47,507 रुपये
  • 7. प्रोजेक्ट क्वार्डिनेटर: 47,507 रुपये
  • 8. सेंटर मैनेजर: 47,507 रुपये
  • 9. एकाउंटेंट कम सांख्यिकीय (Statistical ) इन्वीस्टिगेटर: 47,507 रुपये

HLL भर्ती 2024 की एज लिमिट 

  • HLL भर्ती 2024 के लिए पात्र होने के लिए एप्लीकेंट की एज 12 जुलाई 2024 तक 37 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए। 

गर्वनमेंट की मिनी रत्न में शामिल है HLL
लाइफकेयर लिमिटेड (HLL ), जिसे पहले हिंदुस्तान लेटेक्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत एक मिनी रत्न सेंट्रल पब्लिक सेक्टर इंडस्ट्री है। यह गर्भनिरोधक, दवा और स्वास्थ्य देखभाल प्रोडक्ट का एक अग्रणी प्रोडक्ट और मार्केटर है और यह भारत सरकार का उद्यम है। जिसके सात मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट और मार्केटिंग कार्यालय हैं।

 


ये भी पढ़ें...
सरकारी स्कीम्स: एंप्लाईज के लिए Good News- अगले 3 महीने की सेलरी के साथ मिलेगा एरियर- यहां जाने डिटेल