Stock Market Share: गुरुवार को शेयर मार्केट (Share Market) की थमी चाल ने रफ्तार पकड़ ली और सेंसेक्स (Sensex-Nifty)हाई रिकॉर्ड पर बंद हुआ। सेंसेक्स 77,204 और निफ्टी 22,898 प्वाइंट के साथ हाई पर रहा। शेयर मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो आने वाले दिनों सेंसेक्स और निफ्टी अभी रिकॉर्डतोड़ ऊंचाईयों को छुऐंगे। वहीं शेयर बाजार में आई तेजी का सीधा असर सोने-चांदी के भाव (Gold-Silver Rate) पर पड़ना भी तय है। 

ऑल टाइम हाई पर Sensex-Nifty

इससे इतर बॉम्बे स्टॉच एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) के 30 शेयरों ने भारी उछाल के साथ 1200 प्वाइंट से 75,368 का आंकड़ा पार कर लिया। जो अभी तक का सबसे हाई है। वहीं नेशनल स्टॉट एक्सचेंज (National Stock Exchange) का ऑल टाइम निफ्टी भी हाई रिकॉर्ड पार किया जो 350 अंकों से ज्यादा उछल कर 22,948 पर क्लोज हुआ। 

आसमान पहुंचे इन शेयर्स के दाम

गुरुवार को सबसे ज्यादा भागने वाले शेयरों पर नजर डालें तो Adani Enterprises Share ऑल टाइम हाई रहा पर जो 6 प्रतिशत की तेज के साथ कारोबार कर रहा है।Mazgon, Bharat Dynamic के शेयर भी 6.34 फीसदी औऱ 6.14 फीसदी के साथ कारोबार करते रहे। जबकि मुकेश अंबानी की कंपनी Jio Financial Services के शेयर में भी 5 फीसदी उछाल देखने को मिला। इसके अलावा, LT, Axis, ICICE-HDFC Bank के शेयरों में 1 प्रतिशत उछाल देखने को मिला। 

PM मोदी और अमित शाह के बयान के बाद शेयर मार्केट में तेजी

दरअसल, बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान दिया था कि चुनावों से पहले भारत का मार्केट वेल्यू 5 ट्रिलियन के पार पहुंच गया है। 4 जून के बाद ये नई ऊंचाईयों को छुएगा। आगे कहा कि इवेंस्टर्स हमारी नीतियों से खुश है। देश में पारदर्शी इकोसिस्टम बना हुआ है जो निवेशकों को आकर्षित कर रहा है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर बयान देते हुए कहा कहा था कि,शेयर अभी से खरीद कर रखों 4 जून के बाद ये और भी तेजी से ऊपर जाने वाला है। 

नोट: शेयर बाजार में जोखिम निवेशकों के आधीन है। इसलिए निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। 

यूटिलिटी और बिजनेस से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-