SBI FD Schemes: देश की सबसे बड़ी बैक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों के लिए स्पेशल स्कीम चलाती हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसी ही योजना को लेकर आए हैं। जहां आप 5 नहीं बल्कि 1-2 साल के टेन्योर में शानदार रिटर्न पा सकते हैं।
SBI Sarvottam Term Deposit Benefits: ग्राहकों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) कई शानदार स्कीमे चलाती है। जिससे रिटेल इन्वेस्टर्स को पैसा लगाने पर मुनाफा मिल सके। आज आपको एसबीआई की एक ऐसी ही योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जो इन दिनों ग्राहकों को खूब पसंद आ रही हैं, दरअसल ये स्कीम और कोई नहीं बल्कि एसबीआई सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट (SBI Sarvottam Term Deposit) है। जिसे पिछले साल ही लॉन्च किया गयी थी,इस योजना का मकसद निवशकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देना हैं। वहीं बीते दिनों बैंक ने ब्याज दर में बढ़ोत्तरी की थी।
1) 5 नहीं 1-2 साल की है एसबीआई सर्वोत्तम योजना (SBI Sarvottam Term Deposit Tenor)
सर्वोत्तम योजना की खासियत है कि इसमें निवेशकों को 5 सालों तक निवेश नहीं पड़ेगा। इसमें केवल 1-2 सालों तक निवेश करना होता है। वहीं अगर कोई शख्स ये एफडी दो साल के लिए लेता है तो उसे 7.4 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से रिटर्न मिलेगा। जबकि एक साल के टेन्योर में ये ब्याज 7.10 फीसदी तक पहुंच चुका है। इसके अलावा सिनियर सिटीजन के लिए स्पेशल छूट हैं। जहां उन्हें 7.60 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
2) एसबीआई सर्वोत्तम योजना में इवेंस्टमेंट लिमिट ( SBI Sarvottam Term Deposit Investment Limit)
एसबीआई सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट स्कीम (SBI Sarvottam Fixed Deposit Scheme) में निवेशकों को लगभग 15 लाख रुपए का निवेश करना ही होगा। इसके अलावा इन्वेस्टमेंट की अधिकतम सीमा 2 करोड़ रुपए हैं। जहां ग्राहकों को एक और दो साल टेन्योर का ऑप्शन मिलता है।
3) एसबीआई सर्वोत्तम योजना में कौन कर सकता है निवेश (Who Can Investment SBI Sarvottam Term Deposit)
इस स्कीम में कोई भी निवेश कर सकता है हालांकि ये योजना उन लोगों के लिए ज्यादा मुफीद मानी जाती है,जो रिटायर हो और उनके पास पीपीएफ का पैसा आता हो। वह इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। हालांकि ये एक नॉन कॉलेबल ( (Non-Callable Scheme) स्कीम है। यानी इस योजना में निवेश करने के बाद आप स्कीम मेच्योर होने तक पैसा नहीं निकाल सकते हैं। अगर पैसा निकालना है तो उसके लिए अतिरिक्त चार्ज देने होंगे।
ये भी पढ़ें- देश में 01 जुलाई 2024 से लागू हो जाएंगे ये 3 नए क्रिमिनल लॉ- जाने क्या है पुलिस की तैयारी?
Last Updated Jun 17, 2024, 4:26 PM IST