Benefits of SSY Scheme: केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना में दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट बढ़ा दिए हैं। पहले इस स्कीम में इन्वेस्ट करने पर ग्राहकों को 8% की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा था। अब इसे बढ़ाकर 8.2% कर दिया गया है। इस स्कीम की खास बात यह है कि लॉग पीरियड के निवेश के चलते SSY से बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। ध्यान रहे, आप सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) अकाउंट तभी तक खोल सकते हैं जब तक बेटी 10 साल की न हो जाए। बेटी के 10 साल के होने के बाद आप ये एकाउंट नहीं ओपेन कर सकते हैं।

कितने साल का है SSY एकाउंट का मैच्योरिटी पीरियड
SSY अकाउंट 21 साल में मैच्योर होता है। हालांकि, बेटी के 18 साल की होने पर पढ़ाई या शादी के लिए अकाउंट से रकम निकाली जा सकती है। यहां हम आपको एक दमदार कैलकुलेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके लिए इस योजना में आपको हर महीने 4 हजार रुपये की सेविंग करनी होगी और यह रकम SSY एकाउंट में जमा करनी होगी। मान लीजिए आप 2024 में इन्वेस्ट करना शुरू करते हैं और इस समय आपकी बेटी की उम्र 5 साल की है। ऐसे में कैलकुलेशन का पूरा फंडा क्या होगा,  आईए यहां समझें।

मात्र इंटरेस्ट से ही कमा लेंगे  ₹15 लाख रुपए
जैसा कि आप जानते हैं सुकन्या समृद्धि योजना एकाउंट का मैच्योरिटी पीरियड 21 साल है, यानी अगर आप साल 2024 में निवेश करना शुरू करते हैं तो 2045 में ये मैच्योर होगा। मेच्योरिटी के दौरान आपको दमदार रिटर्न मिल सकता है। अगर आप हर महीने 4,000 रुपये सेव करते हैं तो आप एक साल में 48,000 रुपये इन्वेस्ट कर पाएंगे। एकाउंट में 15 साल तक पैसे जमा करने होंगे। कैलकुलेशन के मुताबिक आपको यह निवेश 2042 तक करना होगा। ऐसा करके आप सुकन्या समृद्धि योजना में 7 लाख 20 हजार रुपये का कुल इन्वेस्ट करेंगे।

मेच्योरिटी पर कुल कितना मिलेगा पैसा?
21 साल बाद यानी साल 2045 में मैच्योरिटी पर आपको सिर्फ 15 लाख 14 हजार का ब्याज मिल सकता है। इसका मतलब है कि ₹7.20 लाख के इन्वेस्टमेंट पर आप ₹15.14 लाख का ब्याज कमा सकते हैं। ध्यान रहे कि मैच्योरिटी पर आपको इन्वेस्ट की रकम और ब्याज की रकम दोनों मिलकर कुल 22 लाख 34 हजार रुपये बनते हैं।


ये भी पढ़ें...
ITR फाइलिंग 2024: म्यूचुअल फंड और स्टॉक डिविडेंड पर टैक्स से कैसे पाएं छूट, जानिए पूरी प्रक्रिया