नई दिल्ली। रेस्टोरेंट और फूड जॉइंट से घर बैठे स्वादिष्ट भोजन ऑर्डर करने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। स्विगी और ज़ोमैटो जैसे प्रमुख फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स अपने यूजर्स के अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स जोड़ रहे हैं। हाल ही में दोनों कंपनियों ने अपने ऐप में 'ग्रुप ऑर्डरिंग' नामक एक समान नया फीचर पेश किया है। इस फीचर की खासियत यह है कि बड़े समूह में लोग अपने-अपने मोबाइल फोन से कार्ट में अपनी पसंद का खाना जोड़ सकते हैं और फिर एक साथ ऑर्डर दे सकते हैं।

Swiggy का ग्रुप ऑर्डरिंग फीचर
Swiggy ने कुछ दिन पहले ही 'ग्रुप ऑर्डरिंग' फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स एक QR कोड स्कैन कर सकते हैं या अपने दोस्तों के साथ एक लिंक शेयर कर सकते हैं। जिससे सभी लोग एक ही कार्ट में अपने-अपने व्यंजन जोड़ सकें। स्विगी की इस नई सुविधा ने पहले ही यूजर्स से पॉजिटिव कंमेंट प्राप्त किए हैं। स्विगी के अनुसार, इस फीचर के लॉन्च के पहले सप्ताहांत में सभी ऑर्डर्स में से 6% ग्रुप ऑर्डरिंग के जरिए किए गए थे। इसके अलावा इस फीचर के माध्यम से एवरेज ऑर्डर मूल्य जनरल ऑर्डर का 3.7 गुना अधिक था।

स्विगी ने लिंक्डइन पर शेयर किया डिटेल
लिंक्डइन पर इस नए फीचर के बारे में जानकारी शेयर करते हुए स्विगी ने लिखा, "एक बड़े समूह के लिए खाना ऑर्डर करने के लिए अगले स्तर के मैनेजमेंट स्किल की आवश्यकता होती है। स्विगी फूड ऐप पर ग्रुप ऑर्डरिंग फीचर के साथ हमने यही हल किया है। एक QR कोड स्कैन करें या अपने साथियों के साथ लिंक शेयर करें और हर कोई एक कार्ट में व्यंजन जोड़ें।

 

Zomato का ग्रुप ऑर्डरिंग फीचर
ज़ोमैटो ने भी हाल ही में अपने 'ग्रुप ऑर्डरिंग' फीचर को पेश किया है, जिसे कंपनी धीरे-धीरे सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा रही है। इस नए फीचर के बारे में ज़ोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर भी जानकारी शेयर की है। ज़ोमैटो का यह फीचर यूजर्स को अपने दोस्तों के साथ लिंक शेयर करके एक ही कार्ट में विभिन्न डिशेज़ जोड़ने की सुविधा देता है, जिससे ऑर्डर करने का प्रॉसेस और भी आसान हो जाता है।

यूजर्स के लिए कितना उपयोगी साबित हो रहा नया फीचर
Swiggy और Zomato का यह नया फीचर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रहा है, जो अपने दोस्तों और परिवार के साथ एक साथ खाना ऑर्डर करना चाहते हैं। यह फीचर न केवल ऑर्डर करने के प्रॉसेस को सरल बनाता है, बल्कि यह एक शानदार सामाजिक अनुभव भी प्रदान करता है। अगर आपने अभी तक इस फीचर का इस्तेमाल नहीं किया है, तो अगली हाउस पार्टी में इसे आज़माएं और देखें कि यह कितना कारगर साबित होता है।

 


ये भी पढ़ें...
लेटेस्ट ऑफरः इन बैंकों की स्पेशल FD में मिल रहा 8.85% का ब्याज, जानें कितने दिन तक रखना होगा पैसा