UPJEE JEECUP 2024: उत्तर प्रदेश ज्वाइंट इंट्रेस इग्जामिनेशन काउंसिल (UPJEE) ने JEECUP 2024 के एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। ऑफिसियल नोटीफिकेशन के अनुसार UPJEE JEECUP 2024 एग्जाम 13-20 जून 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। राज्य में गर्वनमेंट और प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेजों में इंट्रेंस के लिए जेईईसीयूपी इंट्रेस एग्जाम आयोजित की जाती है। 

UPJEE JEECUP 2024: कब तक खुली रहेगी करेक्शन विंडो?
Uttar Pradesh Joint Entrance Examination Council की ओर से एप्लीकेशन फॉर्म के लिए करेक्शन विंडो आज से 12 मई से रात 11.59 बजे तक खुली रहेगी। एग्जाम के बाद 2024 के लिए जेईईसीयूपी आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी, और एग्जाम के तुरंत बाद रिजल्ट घोषित होने की उम्मीद है।

UPJEE JEECUP 2024: किन सब्जेक्टों का होता है इंट्रेंस एग्जाम?
जेईईसीयूपी 2024 के माध्यम से पेश किए जाने वाले पाठ्यक्रम प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और फार्मेसी हैं। इंट्रेस एग्जाम एक कंप्यूटर-आधारित एग्जाम के रूप में आयोजित की जाती है, जो फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ में कैंडिडेटों की योग्यता और नॉलेज की जांच करेगी। पात्र कैंडिडेटों को एग्जाम के लिए अर्हता प्राप्त करनी होगी और प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेना होगा। जेईईसीयूपी के भाग लेने वाले संस्थानों के लिए इंट्रेंस का कोई अन्य तरीका नहीं है।

UPJEE JEECUP 2024: कौन कराता है एग्जाम?
स्टेट लेवल पर इंट्रेंस एग्जाम आयोजित करके राज्य के सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) का गठन वर्ष 1986-87 में किया गया था। कार्य की प्रकृति के आधार पर उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश को पॉलिटेक्निक के लिए उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE(P)) आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


ये भी पढ़ें...
भाईचारे की मिशाल: जम्मू कश्मीर के 2 मुसलमानों ने करोड़ों गवां कर सुलझाया वर्षों का झगड़ा- देखें क्या है मामला