Vastu Dosh: कोविड 19 के बाद नौकरियों में व्यापक बदलाव आया है। इसमें वर्क फ्रॉम होम का कल्चर बढ़ा है। हालांकि घर में बैठकर काम करना कई लोगों के लिए दिक्कत भरा होता है। उनका या तो मन नहीं लगता या फिर बार-बार गलतियां या बड़ी चूक हो जाती हैं, जिसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ता है। वर्क फ्रॉम होम ऑफिस वास्तु के अनुसार कितना सही है, यह जानना बहुत जरूरी होता है। वास्तुविद विशेषज्ञों के 7 तरीके अपनाकर वर्क फ्रॉम होम ऑफिस को ज्यादा प्रोडक्टिव बना सकते हैं।  

1. Vastu Dosh से बचने के लिए सही दिशा का चुनाव करें
वर्क फ्रॉम होम दौरान हमेशा पूरब या उत्तर की तरफ मुंह करके काम करें। इससे प्रोडक्शन क्षमता के साथ सफलता का ग्राफ भी बढ़ता है। ये दोनों दिशाएं महत्वपूर्ण मानी जाती हैं। 

2. Vastu Dosh: टेबल रखने का चुने उचित स्थान
वर्क फ्राम होम के लिए अपनी टेबल ऐसे स्थान पर रखें कि आपके पीठ के पीछे खिड़की या दरवाजा के बजाय दीवार हो। ठोस दीवार समर्थन और स्थिरता का प्रतीक मानी जाती है। सीधे बीम के नीचे भी बैठने से बचना चाहिए। इससे अनावश्यक तनाव हो सकता है।

3. Vastu Dosh: रूम के कलर्स का रखें ध्यान
होम वर्क के दौरान जो ऑफिस बनाए उसकी दीवारों के रंगों पर भी ध्यान दे। अमूमन हरा, नीला और सफेद के अलावा हल्के रंग शुभ माने जाते हैं। ग्रीन कलर रचनात्मकता को बढ़ावा देता है। ब्लू शांति और एकाग्रता में मदद करता है, जबकि व्हाइट ताजगी और स्पष्टता को बढ़ावा देता है। 

4. Vastu Dosh: एनर्जी बढ़ाने वाले एलीमेंट्स शामिल करें
घर की ऑफिस में स्पेशफिक एलीमेंट्स जोड़ने से वास्तु एनर्जी को बढ़ावा मिल सकता है। फाइनेंसियल डेवलपमेंट और स्थिरता के लिए अपने ऑफिस की उत्तर दिशा में एक पौधा लगाएं। इसके अलावा पॉजिटिव एनर्जी के लिए अच्छी रोशनी वाला और हवादार कमरा चुनें।

5. Vastu Dosh: अपनी फेवरेट फोटो या मूर्तियां लगाएं
वर्क फ्रॉम होम ऑफिस में अपने आराध्य की फोटो या मूर्तिया लगाने से पाॅजिटिव एनर्जी मिलती हैं। वास्तु के अनुसार अपनी ऑफिस में भगवान गणेश की तस्वीर लगाने से बाधाएं दूर होती हैं। ध्यान रखें भगवान की तस्वीर या मूर्ति पीठ पीछे के बजाए सामने हों। इनके अलावा बहती नदी या गोल्डेन फिश भी फायदेमंद हो सकते हैं।

6. Vastu Dosh: सुव्यवस्थित रखें ऑफिस
अव्यवस्थित ऑफिस पॉजिटिव एनर्जी को रोकती हैं। ऑफिस को साफ-सुथरा एवं व्यवस्थित रखें। अनावश्यक फाइलों को रोज साफ़ करें और बेकार के डाक्यूमेंट को हटा दें।

7. Vastu Dosh: वर्क फ्रॉम होम के लिए घर में कहां बनाएं ऑफिस?
अमूमन लोग घर में जो ऑफिस बनाते हैं, वो कम इस्तेमाल होने वाला स्थान होता है, जो गलत है। अपना आफिस सदैव उत्तर-पूर्व, उत्तर या फिर पूर्व के कमरे का ही चयन करना चाहिए। इन वास्तु नियमों के अनुसार अपने होम आफिस का सेटअप तैयार करके अपने वर्क प्रोडक्शन को बढ़ा सकते हैं। 



ये भी पढ़ें...
आयुष्मान कार्ड फ्री में बनवाने के लिए मोबाइल से करें अप्लाई- फॉलो करें ये 8 स्टेप- 24 घंटें में मिलेगा रिजल्ट