WhatsApp New Advanced Username Feature: WhatsApp, जो कि एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है और जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं, अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स पेश करने के लिए लगातार काम करता रहता है। हाल ही में खबर आई थी कि WhatsApp एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे डेस्कटॉप यूजर्स अपना यूनिक यूजरनेम बना सकेंगे। अब एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि WhatsApp एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक एडवांस यूजरनेम फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें पिन सपोर्ट भी शामिल होगा।

कैसे काम करेगा न्यू फीचर?
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, ये न्यू फीचर यूजर्स को अपने अकाउंट के लिए एक यूनिक यूजरनेम चुनने की सुविधा देगा, जो सुरक्षा की एक एक्स्ट्रा लेयर प्रोवाइड करेगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स बिना अपना फोन नंबर शेयर किए, अपने यूजरनेम का इस्तेमाल करके दूसरों से संपर्क कर सकेंगे।

नए व्हाट्सएप के नए फीचर से यूजर्स को क्या होगा बेनीफिट?
इससे उनकी प्राईवेसी और भी मजबूत हो जाएगी, क्योंकि नए इंटरैक्शन के लिए यूजरनेम का इस्तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि जिन लोगों के पास पहले से आपका फोन नंबर है, वे इसे देख सकेंगे लेकिन आप नई बातचीत के लिए अपना यूजरनेम यूज कर सकते हैं।

न्यू फीचर्स से मिलेगी सिक्योरिटी की एक्स्ट्रा लेयर 
रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर उन लोगों के लिए पिन प्राईवेसी की एक एक्स्ट्रा लेयर के रूप में काम करेगा, जिनसे आपने पहले कभी बातचीत नहीं की है। यूजर्स कम से कम 4 अंकों का पिन चुन सकते हैं। जिसे वे दूसरों के साथ शेयर करने में सहज महसूस करते हैं। ये पिन कभी भी पर्सनल डिटेल्स जानकारी नहीं होना चाहिए, जैसे कि आपका 2-स्टेप वेरीफिकेशन कोड।

अननोन पर्सन को यूजरनेम संग पड़ेगी पिन की जरूरत
अनवांटेड मैसेजेज को लिमिटेड करने के लिए दूसरों को आपसे पहली बार आपके यूजरनेम से संपर्क करने से पहले आपका पिन फिल करना होगा। एक बार पिन सेट हो जाने के बाद, यूजर्स को इसे उन लोगों के साथ शेयर करना होगा, जिनसे वे जुड़ना चाहते हैं।

यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर कितना पड़ेगा असर?
WhatsApp का यह नया एडवांस यूजरनेम फीचर, जिसमें पिन सपोर्ट भी शामिल है, यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है। यह फीचर यूजर्स को बिना फोन नंबर शेयर किए दूसरों से कांटैक्ट करने की सुविधा देगा, जो आज के समय में बहुत जरूरी है।

 


ये भी पढ़ें...
सरकारी स्कीम्स: बुजुर्गों को सरकार की खास तोहफा, मिलेगा 8.2% ब्याज