Google New Messaging Platform RCS: Whatsapp ने जब से भारत से अपना कारोबार समेटने की धमकी दी है, तब से लगातार उसके ऑप्शन तेजी से तलाशे जा रहे हैं। इस तलाश में गूगल (Google) भी शामिल हो गया है। गूगल ने व्हाट्सएप की टक्कर का अपना खुद का एक मैसेजिंग प्लेटफार्म लांच किया है।
Google New Messaging Platform RCS: Whatsapp ने जब से भारत से अपना कारोबार समेटने की धमकी दी है, तब से लगातार उसके ऑप्शन तेजी से तलाशे जा रहे हैं। इस तलाश में गूगल (Google) भी शामिल हो गया है। गूगल ने व्हाट्सएप की टक्कर का अपना खुद का एक मैसेजिंग प्लेटफार्म लांच किया है। गूगल ने कहा है कि फिलहाल यह सिर्फ एंड्रायड यूजर के लिए है। जिसको यूज करने के लिए किसी रिचार्ज की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Google New Messaging Platform RCS की क्या है विशेषता?
वॉट्सऐप को टक्कर देने के लिए गूगल अपना खुद का न्यू मैसेजिंग प्लेटफॉर्म लेकर आ रहा है। Rich Communication Services (RCS) नाम के इस प्लेटफॉर्म की तुलना ऐपल के iMessage से की जा रही है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए किसी को टेक्सट मैसेज, फोटो, वीडियो भेजा जा सकता है, वो भी एकदम फ्री।
Google New Messaging Platform RCS: क्या है गूगल का नया प्लान?
गूगल का RCS बिल्कुल वॉट्सऐप की तरह काम करता है। गूगल का दावा है कि उसका ये मैसेजिंग प्लेटफार्म आज के लिए ये एक स्मार्ट ऐप होगा। अहम बात ये है कि इसके लिए किसी रिचार्ज की जरूरत नहीं है। इसका इस्तेमाल एकदम फ्री में कर सकते हैं। अमूमन अभी तक ये होता है कि काेई मैसेज भेजने के लिए Cellular की आवश्यकता पढ़ती है, परंतु गूगल के आरसीएस प्लेटफार्म के यूज के लिए इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। मोबाइल में इंटरनेट हो या न हो यूजर्स इसका लाभ उठा सकते हैं। बाकी सारी व्यवस्था व्हाट्सएप जैसी ही है।
Google New Messaging Platform RCS: एंड्रॉयड यूजर्स ले सकते है लाभ
गूगल ने आरसीएस (RCS) को सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट किया है। iPhone के लिए अभी वर्जन नहीं लाया गया है। कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इसे इसी साल 2024 के आखिरी तक iPhone यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें...
Voter ID Card: नहीं बना है वोटर आईडी- घर बैठे अप्लाई के लिए अपनाएं ये स्टेप्स- 10 दिन में मिलेगी होम डिलेवरी
Last Updated May 5, 2024, 3:00 PM IST