Ayushman Bharat Yojana: भारत सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ कार्ड बनवाने वालों को 5 लाख रुपए तक का इलाज फ्री दिया जाता है। इस योजना के तहत निर्धारित सूची में शामिल सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में सभी जरूरतमंदों का फ्री में इलाज किया जाता है। केंद्र सरकार का मकसद गरीब परिवारों को गंभीर बीमारियों का इलाज उपलब्ध कराना है, लेकिन कई बार शिकायत आती है कि कई अस्पताल कई बीमारियों का इस योजना के तहत इलाज करने से मना कर देते हैं। जिससे आयुष्मान कार्ड धारक परेशान होता है। उसे समझ नहीं आता कि आखिर वह इसकी शिकायत कहां और कैसे करें? आईये जानते हैं कि गरीब व्यक्ति अपनी शिकायत कहां करे। 

Ayushman Bharat Yojana में कितने का मिलता है इलाज?
आयुष्मान भारत योजना के तहत देशभर के तमाम गरीब लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। आयुष्मान कार्ड धारकों को ये सुविधा मिलती है। केंद्र सरकार की तरफ से गरीबों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। इन्हीं योजनाओं का मकसद उन्हें आर्थिक तौर पर मजबूत करना होता है। गरीबों को सबसे ज्यादा चिंता इस बात की होती है कि जब वो बीमार हो गए या फिर कोई सर्जरी कराने पड़े तो लाखों रुपये कहां से लाएंगे।

Ayushman Bharat Yojana के तहत किसको मिलता है लाभ?
ऐसे ही लोगों के लिए केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना चला रही है, जिसमें गरीबों को 5 लाख रुपये तक का फ्री में इलाज किया जाता है। आयुष्मान भारत योजना का लाभ देशभर के करोड़ों लोगों को मिल रहा है। हर साल लोग अपने परिवार का इलाज इस योजना के जरिए मुफ्त में करते हैं। 

Ayushman Bharat Yojana के तहत इलाज करने से इनकार करने वाले अस्पतालों की कहां करें शिकायत?
कई बार ये भी देखा गया है कि कई अस्पताल आयुष्मान कार्ड देखकर इलाज करने से इनकार कर देते हैं, जबकि वो हास्पिटल आयुष्मान कार्ड योजना में रजिस्टर्ड होते हैं। ऐसे में गरीबों के सामने ये समस्या हो जाती है कि अब वह क्या करें। आयुष्मान कार्ड धारक को अगर कोई रजिस्टर्ड अस्पताल इलाज करने से इनकार कर रहा है तो वो इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 14555 पर कर सकते हैं। कंप्लेन की जांच की जाएगी। जांच में कंप्लेन सही पाये जाने पर उस अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यहां तक कि उसका लाईसेंस तक रद्द किया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें...
Ayushman Card को लेकर ये हैं 3 सबसे बड़े मिथ-जाने क्या है फैक्ट?