)
रायबरेली: गजब है इस टीचर का बच्चों को पढ़ाने का अंदाज, डांस वीडियो हुआ था वायरल
सोशल मीडिया पर एक शिक्षक का स्कूली बच्चों को डांस सिखाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। शिक्षक का नाम कौशलेश मिश्रा है जो की रायबरेली ऊंचाहार में मुरार मऊ प्राथमिक विद्यालय के टीचर हैं ।
सोशल मीडिया पर आज आपने एक वीडियो देखा होगा जिसमें एक टीचर स्कूल में स्टूडेंट को डांस सिखा रहा है। दरअसल के वीडियो रायबरेली के ऊंचाहार के मुरार मऊ प्राथमिक विद्यालय का है जहां शिक्षक कौशलेश मिश्रा स्कूली बच्चों को डांस सिखा रहे हैं। कौशलेश बच्चों को इसी तरह अनोखे अंदाज में पढ़ाते हैं वह बच्चों को प्रैक्टिकल करके हर चीज समझाते हैं। क्लास में रूटीन टीचर बनने के बजाय अक्सर कौशलेश मैदान में बच्चों को क्राफ्टिंग डांस एरोबिक्स के जरिए बच्चों को पढ़ाते हैं।