जननी वाहन पेड़ से टकराई
May 12, 2019, 10:06 AM IST
एंकर- छतरपुर में तेज रफ़्तार एम्बुलेंस/जननी वाहन पेड़ से टकरा गई जिसमें सवार आधा दर्जन लोग घायाल हो गये हैं तो वहीं उसमें सवार जननी को प्रसव पीड़ा होने लगी तो उसने दुर्घटनाग्रस्त एम्बुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया तो उसे गाड़ी से बाहर निकालकर सड़क पर लिटाकर डिलेवरी कराई। जहां अब जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। महिला ने बच्ची को जन्म दिया है।
घटना बमीठा थान के चंद्रनगर की है जहां राजगढ़ से आदिवासी जननी महिला राजाबाई को चंद्रनगर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर न् होने पर उसे जिला अस्पताल रिफर क्या गया तो सड़क पर जा रही तेज़ रफ़्तार एम्बुलेंस सड़क पर गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिसमें सवार सभी घायल हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ये कुदरत का करिश्मा है कि जहां गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हो गये हैं तो वहीं जननी राजाबाई आदिवासी (प्रसूता महिला) को खरोंच तक नहीं आयी और वह पूर्णतयः सुरक्षित हैं। एम्बुलेंस में फंसे ड्राईवर को घंटों बड़ी मशक्कत के बाद एम्बुलेंस से बाहर निकाला गया। तो वहीं गंभीर घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उनका ईलाज़ चल रहा है।